Friday , 1 August 2025
Breaking News

S Jaishankar | Foreign Minister S. Jaishankar on Indian Diplomacy | जयशंकर बोले- भारत को लेकर दुनिया का नजरिया बदला: कहा- देश का रुतबा बढ़ा, कोई भी बड़ा मसला हमारी सलाह-मशविरा के बिना तय नहीं होता

[ad_1]

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
विदेश मंत्री एय जयशंकर ने नागपुर में मंशन टाउनहॉल मीटिंग में कहा कि भारत बदल रहा है। - Dainik Bhaskar

विदेश मंत्री एय जयशंकर ने नागपुर में मंशन टाउनहॉल मीटिंग में कहा कि भारत बदल रहा है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि पिछले कुछ सालों में भारत को लेकर दुनिया का नजरिया बदला है।

उन्होंने नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा- दुनिया में हमारा रुतबा बढ़ा है। कोई भी बड़ा मसला भारत से सलाह-मशविरा किए बिना तय नहीं होता। हम बदल गए हैं और हमारे बारे में दुनिया का नजरिया बदल गया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में कई मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में कई मुद्दों पर चर्चा की।

हम आजाद हैं : जयशंकर
कार्यक्रम में जयशंकर से BRICS जैसे वैश्विक संगठनों में भारत की सदस्यता को लेकर भी सवाल किया गया था। इसके जवाब में उन्होंन कहा- हम आजाद हैं। हमें यह सीखने और समझने की जरूरत है कि अलग-अलग लोगों के साथ कैसा व्यवहार करना है जिससे हमारे हितों को नुकसान न पहुंचे। अपने हितों को पूरा करने के लिए हमें दुनिया के सामने इन्हें सही तरीके से पेश करना आना चाहिए।

‘कुछ चीजें आसानी से नहीं मिलतीं’
दुनिया के कई देश भारत को यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) के स्थाई सदस्य के रुप में देखना चाहते हैं। वो भारत की पर्मानेंट मेंबरशिप के सपोर्ट में हैं। इस पर जयशंकर ने कहा- दुनिया कई बार चीजें आसानी से नहीं देती, कई बार इन्हें छीनना पड़ता है। मुझे लगता है कि हमें UNSC का स्थाई सदस्य होना चाहिए। दुनिया कई देश इसका समर्थन करते हैं, लेकिन यह आसान नहीं है।

भारत काफी समय से सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने का प्रयास कर रहा है, लेकिन भारत की राह में सबसे बड़ा रोड़ा चीन है। चीन के अलावा फ्रांस, अमेरिका, रूस और ब्रिटेन भारत को सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाने पर अपनी सहमति जता चुके हैं, लेकिन चीन अलग-अलग बहानों से भारत की स्थायी सदस्यता का विरोध करता रहा है।

भारत-चीन रिश्तों पर भी चर्चा की
कार्यक्रम में जयशंकर ने भारत और चीन के बीच डिपलोमैटिक रिलेशन्स पर भी बात की। उन्होंने कहा- दोनों देशों के रिश्ते सीमा विवाद सुलझने तक सामान्य नहीं हो सकते। मैंने चीन के विदेश मंत्री से कहा कि जब तक वो सीमा विवाद का समाधान नहीं ढूंढ लेते तब तक आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि डिपलोमैटिक रिलेशन्स सामान्य तरीके से चलेंगे। यह असंभव है।

चीन ने भारत को ताकतवर देश बताया था
हाल ही में चीन के मीडिया ने भारत की खुलकर तारीफ करते हुए उसे ताकतवर देश बताया था। सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की आर्थिक और विदेश नीति में सकारात्मक बदलाव हुआ है। वो तेजी से आगे बढ़ रहा है।

ग्लोबल टाइम्स में 2 जनवरी को फुडान यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर साउथ एशियन स्टडीज के डायरेक्टर झांग जियाडोंग का एक आर्टिकल पब्लिश हुआ है। इसमें उन्होंने लिखा है- भारत अब रणनीतिक रूप से ज्यादा विश्वास से भरा हुआ है और अपने ‘भारत नैरेटिव’ को मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहा है।


[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *