Saturday , 2 August 2025
Breaking News

rumoured couple Khushi Kapoor-Vedang Raina seen together at airport | बाबिल खान ने पैपराजी को गिरने से बचाया, आदित्य रॉय कपूर भी नजर आए

[ad_1]

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर आदित्य रॉय कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। उनके अलावा ‘द रेलवे मैन’ फेम एक्टर बाबिल खान खान भी एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। पैपराजी ने द रेलवे मैन में बाबिल खान की एक्टिंग के लिए उनकी तारीफ की। एक्टर ने अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाई। बाबिल सभी से बहुत प्यार से मिलते हैं। उन्हें हमेशा पैप्स और फैंस से बहुत हंबल तरीके से मिलते हुए देखा गया है।

इसी दौरान बाबिल ने पैपराजी को गिरने से भी बचाया। ‘द रेलवे मैन’ हाल ही में नेटफिल्कस पर रिलीज की गई। सीरीज को लेकर लोगों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं रूमर्ड कपल खुशी कपूर और वेदांग रैना भी एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। दोनों ‘द आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में सुहाना खान और अगस्त्या नंदा भी नजर आएंगे। बिग बॉस-17 की एक्स कंस्टेंट मनस्वी ममगई भी एयरपोर्ट पर नजर आईं।

[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *