Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Royal Enfield’s annual biking event Motoverse from November 24 | न्यू जनरेशन हिमायलयन 452 सहित तीन बाइकों की लॉचिंग, बाइक रेस और म्यूजिक कॉन्सर्ट भी होगा

[ad_1]

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रॉयल एनफील्ड का एनुअल बाइकिंग इवेंट 24 से 26 नवंबर तक गोवा में होगा। कंपनी इस पॉपुलर इवेंट को इस बार ‘मोटोवर्स-2023’ नाम से आयोजित करने जा रही है, पहले ये राइडर मैनिया (Rider Mania) के नाम से फैमस था।

ऑटोमेकर ने इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। मोटोवर्स-2023 में कंपनी तीन बाइकों को ऑफिशियली लॉन्च करने जा रही है। इनमें से एक हिमालयन न्यू जनरेशन हिमालयन 452 है। अन्य दो बाइकों की इन्फॉर्मेशन फिलहाल शेयर नहीं की गई हैं।

रॉयल एनफील्ड ने अपकमिंग इवेंट में बाइक लवर्स के लिए कई तरह के कॉन्टेस्ट्स और एंटरटेनमेंट प्रोग्राम का इंतजाम किया है। हम यहां मोटोवर्स-2023 में होने वाले इवेंट्स के बारे में बता रहे हैं…

न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड हिमायलयन 452 लॉन्च होगी
रॉयल एनफील्ड न्यू जनरेशन हिमालयन 452 टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की जा चुकी है। हाल ही में इसका फर्स्ट लुक जारी किया गया था। न्यू जनरेशन हिमालयन पूरी तरह से नई मोटरसाइकिल है, लेकिन कई बार चेंजेस के बावजूद बाइक का ओवरऑल लुक अपने फर्स्ट जनरेशन एडिशन की तरह ही नजर आता है।

बाइक को 2.50 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। ये इंडियन मार्केट में KTM 390 एडवेंचर जैसी ADV स्टाइल वाली बाइकों को टक्कर देगी। इसके अलावा हीरो की अपकमिंग बाइक एक्सपल्स X440 से इसका कड़ा मुकाबला होगा।

बाइक में नया क्या?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर जारी टीजर में मोटरसाइकिल में LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ एक LED हेडलैंप, एक छोटी विंडशील्ड, एक नई चोंच जो हीरो एक्सपल्स के समान दिखती है, न्यू डिजाइन फ्यूल टैंक, एक बड़ा इंटरकूलर, नए ग्रैब हैंडल, नए एग्जॉस्ट और साथ ही चारों ओर नए ग्राफिक्स मिलते हैं।

कुछ अन्य बड़े बदलावों में अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स के साथ ऑफरोडिंग वाले टायर दिख रहे हैं। इसके अलावा व्हील मौजूदा हिमालयन में मिलने वाले 21-इंच के व्हील से छोटे दिख रहे हैं।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 : परफॉर्मेंस
रॉयल एनफील्ड ने अभी तक मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेशन की ऑफिशियली पुष्टि नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बाइक 451.65cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस होगी। यह करीब 40 hp की पावर और 45 nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया जाएगा। मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 cc सिंगल सिलेंडर, एयर ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है जो 24 hp की पावर और 32 nm का टॉर्क जनरेट करता है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 : फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो न्यू जनरेशन हिमालयन 452 में मौजूदा मॉडल में दिए गए डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंटेशन की जगह बड़ा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा। बाइक में डुअल चैनल ABS के साथ ब्रैकिंग सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

अब जानते हैं मोटोवर्स-2023 में कौन-कौन से इवेंट होंगे​​
1. मोटोथ्रिल : मोटोथ्रिल में अलग-अलग कैटेगरी में रेसिंग इवेंट होते हैं। इसमें डर्ट ट्रैक, स्लाइड स्कूल, ट्रेल स्कूल और हिल क्लाइंब शामिल हैं। इस साल मोटोथ्रिल में आर्ट, शॉपिंग और गैलरी भी शामिल होंगी।

  • डर्ट ट्रैक – ये इवेंट एक्सपर्ट और बिगिनर्स राइडर्स के लिए एक रेसिंग प्लेटफॉर्म है।
  • स्लाइड स्कूल – इस इवेंट में राइडर्स सपाट ट्रैक पर साइडवेज स्किल दिखाते हैं।
  • ट्रेल स्कूल – ये एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इसमें ऑफ-रोडिंग स्किल सिखाए जाते हैं।
  • हिल क्लाइंब – खड़ी चढ़ाई पर सबसे तेजी से बाइक चढ़ाने वाला विनर बनता है।
अलग-अलग कैटेगरी की बाइक रेसिंग होगी।

अलग-अलग कैटेगरी की बाइक रेसिंग होगी।

2. मोटोसोनिक : मोटोसोनिक एक कॉनसर्ट प्रोग्राम है, जो म्यूजिक की दुनिया के लिए डेडीकेटेड है। इस बार मोटोसोनिक हिप-हॉप की 50वीं एनीवर्सरी मनाने के लिए पूरे भारत से म्यूजिक आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे। परफॉर्म करने वालों में तबा चाके, बेनी दयाल, गौरी लक्ष्मी, रेंज एंड क्लिफर, ओफ एक्स सवेरा, टेक पांडा एक्स केनजानी और अन्य शामिल हैं।

कई म्यूजिक आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे।

कई म्यूजिक आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे।

3. मोटोविले : मोटोविले एक तरह का मोटरसाइकिल विलेज है, जिसमें कई तरह के कल्चर को शोकेज किया जाएगा। यहां कई तरह के फूड और फूड और बेवरेज भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा यहां लाइव म्यूजिक और ओपन माइक सेशन के साथ एक म्यूजिकल प्रोग्राम होगा।

मोटोविले में इस बार ‘शेड बिल्ड्स’ एक्टिविटी भी शामिल की गई हैं। इसमें डिजिटल कैंपेन के जरिए क्राउडसोर्स की गई 23 कस्टमाइज्ड मोटरसाइकिलों का कलेक्शन शोकेस किया जाएगा।

'शेड बिल्ड्स' एक्टिविटी में कस्टमाइज्ड बाइक देखने को मिलेंगी।

‘शेड बिल्ड्स’ एक्टिविटी में कस्टमाइज्ड बाइक देखने को मिलेंगी।

4. मोटोरील : इसमें एडवेंचरर्स और एक्सप्लोरर्स लोगों से सीधे अपने रोमांच और एक्सपीरियंस को शेयर करेंगे। इनमें डकार रैली रेसर्स, बेस जंपर्स, फिल्म मेकर्स, माउंटेनियर्स और अन्य लोग शामिल हैं।

मोटोवर्स 2023 में टॉक सेशन आयोजित किए जाएंगे।

मोटोवर्स 2023 में टॉक सेशन आयोजित किए जाएंगे।

यहां से करें रजिस्ट्रेशन
रॉयल एनफील्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन खुल गए हैं। अगर आप रॉयल एनफील्ड के फैन हैं तो 3,500 रुपए फीस देकर इस रोमांचक इवेंट को जॉइन कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *