Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Royal Enfield Shotgun 650 launched in India | रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 भारत में लॉन्च: 648cc एयर-ऑयल कूल्ड इंजन के साथ 22kmpl का माइलेज, कीमत ₹3.59 लाख से शुरू

[ad_1]

नई दिल्ली4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टू-व्हीलर मेकर रॉयल एनफील्ड ने भारत में मिडिल-वेट कैटेगरी में नई शॉटगन 650 बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह 4 रंग वैरिएंट में अवेलेबल है। इसमें शीट मेटल ग्रे, प्लाज्मा ग्रीन, ग्रीन ड्रिल और स्टेंसिल व्हाइट शामिल है।

यह 650cc इंजन के साथ कंपनी की चौथी बाइक है। रॉयल एनफील्ड के लाइनअप में ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ तीन मॉडल पेश हैं। इसमें इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी और सुपर मीटिओर 650 शामिल हैं। बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल SG650 कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है, जिसे पहली बार EICMA-2021 में शोकेज किया गया था। इसकी कीमत 3.59 लाख रुपए से शुरू होती है, जो 3.73 लाख रुपए तक जाती है।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 : परफॉर्मेंस
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 648cc का एयर-ऑयल कूल्ड, पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 46bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया गया है। कंपनी का दावा है कि मोटरसाइकिल एक लीटर पेट्रोल में 22 किमी का माइलेज दे सकती है। इसका इंस्ट्रूमेंटेशन, स्विचगियर क्यूब्स, एडजस्टेबल ब्रेक, ड्यूल-चैनल ABS और क्लच लीवर सुपर मीटियोर 650 के समान हैं।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन ट्विन 650 : डिजाइन
शॉटगन 650 काफी हद तक सुपर मीटिओर 650 से मिलती जुलती है, लेकिन क्रूजर मोटरसाइकिल की तुलना में इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। बाइक में छोटे फेंडर, हेडलैंप के चारों ओर प्लास्टिक की केसिंग, अलग डिजाइन वाले टर्न इंडिकेटर्स, नए डिजाइन वाला ब्लैक-फिनिश एग्जॉस्ट मफलर, फ्लैट हैंडलबार, बार-एंड मिरर मिलते हैं, जो इसे कंपनी के अन्य मॉडल से अलग बनाता है। इसके अलावा, इसमें लॉन्ग सीट और मिड-सेट फुट पेग्स दिए गए हैं, जिससे इस पर अपराइट राइडिंग पोजिशन मिलती है।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन ट्विन 650 : हार्डवेयर
कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में फ्रंट इनवर्टेड फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक यूनिट दी गई है। ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील पर सुपर मेटियोर में इस्तेमाल किए जाने वाले डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। उम्मीद है कि मोटरसाइकिल कंपनी के अन्य मॉडल की तुलना में हल्की, छोटी और कम ऊंचाई वाली होगी।

4.25 लाख रुपए में आया था मोटोवर्स एडिशन
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में गोवा में हुए एनुअल बाइकिंग इवेंट मोटोवर्स-2023 में न्यू जनरेशन हिमालयन को लॉन्च करने के बाद शॉटगन ट्विन 650 मोटरसाइकिल को अनवील किया था।

तब कंपनी ने इसके मोटोवर्स एडिशन को 4.25 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया था, जिसकी सिर्फ 25 यूनिट ही बनाई गई थीं। ये सभी यूनिट बिक चुकी हैं। शॉटगन 650 मोटोवर्स एडिशन की डिलीवरी जनवरी 2024 में शुरू होगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *