Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Rohit Sharma will not play T-20 International; ; Rohit Sharma| Hardik Pandya |jasprit Bumrah | रिपोर्ट्स में चीफ सिलेक्टर अगरकर से बातचीत का दावा; टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेले

[ad_1]
  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Rohit Sharma Will Not Play T 20 International; ; Rohit Sharma| Hardik Pandya |jasprit Bumrah

मुंबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
रोहित की यह फोटो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की है। - Dainik Bhaskar

रोहित की यह फोटो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा में अब टी-20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रोहित वनडे वर्ल्ड कप से पहले ही इस बारे में चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर से चर्चा कर चुके हैं।

न्यूज एजेंसी PTI ने BCCI सूत्रों के हवाले से लिखा है कि रोहित शर्मा के निकट भविष्य में टी-20 खेलने की संभावना नहीं है। उन्होंने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से कोई टी-20 इंटरनेशनल नहीं खेला है। एडीलेड में अंग्रेजों ने इस मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था।

टी-20 से दूर रहने का फैसला पूरी तरह रोहित का: सूत्र
BCCI के सूत्र ने कहा- ‘यह नई बात नहीं है। रोहित ने पिछले एक साल से कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, क्योंकि ध्यान वनडे विश्व कप पर लगा था। यह पूरी तरह से रोहित का फैसला है।’

टी-20 से दूरी क्यों बना रहे रोहित
करियर के इस पड़ाव में रोहित अपना लॉन्ग फॉर्मेट की कैप्टेंसी संभालना चाहते हैं, ताकि वे बचे हुए करियर में चोटों से मुक्त रह सकें। उनके लिए तीनों प्रारूपों के साथ हर साल IPL खेलना असंभव होगा, जबकि दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक सात टेस्ट खेले जाने हैं, जिससे भारतीय कप्तान का ध्यान ज्यादातर टेस्ट में ही लगा होगा।

वे भारत को 2025 में एक और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचा सकते हैं और 2019 में भारत के लिए पारी का आगाज करने के बाद से टेस्ट में उनका फॉर्म बेहतरीन रहा है।

क्या नए टी-20 कप्तान की खोज कर रहे सिलेक्टर्स
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से ज्यादातर हार्दिक पंड्या ही भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। नवंबर-2022 के बाद से भारतीय टीम ने 6 सीरीज में 18 मैच खेले हैं। इस दौरान चयनकर्ताओं ने 3 कप्तान बदले हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया। उसके बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कमान सौंपी।

फिर एशियाड में ऋतुराज गायकवाड कप्तान बने और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम ने 2021 के बाद से 9 कप्तान बदले हैं। सूर्या टी-20 टीम के 13वें कप्तान हैं।

रोहित से फैसला पलटने को कह सकते हैं सिलेक्टर्स
रोहित के अलावा भारत के पास शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड 4 सलामी बल्लेबाज हैं और सभी IPL में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। अगर युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो चयनकर्ता या बीसीसीआई के अधिकारी रोहित से अपने इस फैसले पर दोबारा विचार के लिए कह सकते हैं।

बुमराह टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार
रोहित के अलावा, बुमराह की फिटनेस पर बात करते हुए सूत्र ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज में जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजों की अगुवाई करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल के शुरू में 5 हफ्तों में 5 टेस्ट खेले जाएंगे, जिससे इस तेज गेंदबाजी तिकड़ी को सीरीज के दौरान रोटेट किया जाएगा।

सूत्र ने कहा- ‘बुमराह फिट हैं और नतीजा सबके सामने हैं। वे फिटनेस के शिखर पर हैं और टेस्ट मैच खेलने के लिए बेताब हैं। बुमराह और शमी के साथ आपको प्रारूप की प्राथमिकता के आधार पर इनका इस्तेमाल करना होगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बुमराह टी20 विश्व कप में निश्चित रूप से खेलेंगे।’

रोहित से जुड़ी अन्य खबरें

क्या रोहित-विराट अब वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे

भारतीय फैंस के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पाने का सपना अब भी सपना ही रह गया। 12 साल बाद टीम ने फाइनल में जगह बनाई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी जीतने का इंतजार और लंबा कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली ने पूरा दम लगाया, लेकिन टीम को चैंपियन नहीं बना सके।

36 साल के रोहित और 35 साल के विराट के लिए वर्ल्ड कप जीतने का ये आखिरी मौका भी साबित हो सकता है। 2027 में अगला वर्ल्ड कप खेला जाएगा और संभव है कि तब तक रोहित और विराट क्रिकेट को अलविदा कह दें। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *