Friday , 1 August 2025
Breaking News

rohit sharma will captain india in t20 world cup 2024 | टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा: BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान, जून में होना है टूर्नामेंट

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 54 टी-20 मैचों में कप्तानी की है। - Dainik Bhaskar

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 54 टी-20 मैचों में कप्तानी की है।

BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि रोहित शर्मा जून में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान होंगे।

जय शाह ने राजकोट में हुए इवेंट में कहा, हम भले ही 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल हार गए हों, लेकिन हमने वहां लगातार 10 मैच जीतकर दिल जीत लिया। मुझे विश्वास है कि भारत बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीतेगा।

बुधवार को SCA स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम हो गया। इसी इवेंट में शाह ने रोहित की कप्तानी का ऐलान किया। प्रोग्राम में रोहित, हेड कोच राहुल द्रविड और मेंस नेशनल टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद थे।

IPL से कप्तानी जाने के बाद था रोहित के वर्ल्ड कप खेलने पर संशय
मुंबई इंडियंस ने IPL में रोहित से कप्तानी छीनकर हार्दिक पंड्या को दे दी थी। तब से ही रोहित के भारतीय टीम में टी-20 खेलने और कप्तानी करने पर संशय बना हुआ था। MI मैनेजमेंट ने हार्दिक को 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले ही 15 करोड़ रुपए में गुजरात से ट्रेड कर लिया था। MI ने गुजरात को इसके लिए 15 करोड़ रुपए देने के साथ अलग से रकम भी दी थी। ऑक्शन से पहले ही मैनेजमेंट ने हार्दिक को कप्तान बनाने का फैसला लिया था।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से हार्दिक ही कर रहे थे कप्तानी
नवंबर 2022 में टी-20 विश्व कप में भारत के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से, हार्दिक पंड्या ने ज्यादातर टी-20 इंटरनेशनल में भारत का नेतृत्व किया है। जब रोहित को जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए वापस बुलाया गया तो उनके और विराट कोहली के 2024 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद बढ़ी।

पंड्या इस समय अपने टखने की चोट के कारण रिहैब कर रहे हैं। पिछले साल वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें चोट लगी थी। उम्मीद है कि वे IPL से पहले फिट हो जाएंगे, जहां वे रोहित की जगह कप्तान के रूप में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करेंगे।

इवेंट में जय शाह की कही अहम बातें

  • रोहित होंगे कप्तान- टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।
  • हार्दिक पंड्या होंगे उपकप्तान- टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या टीम के उपकप्तान होंगे।
  • विराट कोहली पर विचार- टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के भारतीय टीम में रोल पर चर्चा करेंगे। जय शाह ने इंग्लैंड सीरीज से विराट के ब्रेक पर कहा कि वे बिना वजह किसी सीरीज से बाहर होने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। उन्होंने ब्रेक लिया है तो निश्चित ही कोई अर्जेंसी होगी।
  • रणजी ट्रॉफी खेलना जरूरी- भारत के सभी डोमेस्टिक प्लेयर्स के लिए रणजी ट्रॉफी खेलना जरूरी होगा। सिर्फ IPL के आधार पर नेशनल टीम में जगह नहीं मिलेगी।
  • चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर विचार- 2025 में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। जय शाह ने कहा कि पाकिस्तान जाने के मामले में सरकार का जो स्टैंड होगा, BCCI उसका पालन करेगा।

जून 2023 में खेला जाएगा वर्ल्ड कप
ICC मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 शहरों में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा। टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें शामिल की गई हैं, इससे पहले हुए 2 संस्करण में 16-16 टीमें थीं। इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि भारत ने 2007 में पहले ही टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

वेस्टइंडीज में 41, अमेरिका में 14 मुकाबले होंगे
टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के 6 शहरों में कुल 41 मुकाबले होंगे, यहीं तीनों भी नॉकआउट मैच होंगे। जबकि अमेरिका के न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डालास शहर में बाकी 14 मुकाबले होंगे। वेस्टइंडीज के 6 शहर त्रिनिदाद, गयाना, बारबाडोस, एंटीगुआ, सेंट विंसेंट और सेंट लुसिया हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *