



- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rohit Sharma Before India Vs New Zealand World Cup Semi Final On Wankhede; Virat Kohli| Jasprit Bumrah
मुंबई4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रोहित मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उनसे पूछा गया था कि क्रिकेट के दिग्गज इस महामुकाबले में टॉस को काफी अहम बता रहे हैं। रोहित ने कहा- इसे कुछ मैचों के आधार पर तय नहीं कर सकते हैं।
वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल से पहले मंगलवार को टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने कहा- वानखेड़े स्टेडियम मेरा होमग्राउंड है। यहां मैंने कई मैच खेले हैं। यहां टॉस कोई फैक्टर नहीं है। वर्ल्ड कप के हर मैच में प्रेशर होता ही है, हमने इसे अच्छे से हैंडल किया है।
हमारी टीम का पूरा फोकस सेमीफाइनल मुकाबले पर है। हर खिलाड़ी को उसका रोल पता है। हर कोई जानता है कि उसे फील्ड में जाकर क्या करना है।
रोहित मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे। उनसे पूछा गया था कि क्रिकेट के दिग्गज इस महामुकाबले में टॉस को काफी अहम बता रहे हैं। रोहित ने कहा- इसे कुछ मैचों के आधार पर तय नहीं कर सकते हैं। रोहित ने टीम इंडिया की तैयारी, गेम प्लान और मैच प्रेशर हैंडलिंग पर भी बात की।
बुधवार को वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा, जबकि मैच 2 बजे शुरू होगा।

सेमीफाइनल मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम की पिच का निरीक्षण करते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा।

प्री-मैच ट्रेनिंग के दौरान रोहित शर्मा ने शाम को मैदान पर ओस भी देखी।
वर्ल्ड कप में हर मैच का दबाव होता है
मैच से पहले मैच प्रेशर के सवाल पर रोहित ने कहा- पहले गेम से लेकर आखिरी गेम तक, जब भी आप वर्ल्ड कप का खेल खेल रहे होते हैं, तो आप पर दबाव होता ही है। मुझे लगता है कि हमने प्रेशर को अच्छे से हैंडल किया है। हम इसे जारी रखना चाहते हैं और सिर्फ खेल पर फोकस करना चाहते हैं।

टीम का फोकस आज पर
रोहित से जब कीवियों के खिलाफ पिछले नॉकआउट मैचों में हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- पहले क्या हुआ इस पर कोई बात नहीं हुई, क्योंकि यह अहमियत भी नहीं रखता है। टूर्नामेंट की शुरुआत से टीम का फोकस वर्तमान पर है।
इस भारतीय टीम की खूबसूरती यह है कि जब हमने 1983 वर्ल्ड कप जीता था, तब हम पैदा भी नहीं हुए थे। जब हम 2011 में जीते थे, तो आधे प्लेयर नहीं खेल रहे थे। मैंने उन्हें इस बारे में बात करते नहीं देखा कि हमने कैसे पिछले वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी। सभी का फोकस इस बार पर है कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं और हम कैसे सुधार कर सकते हैं। यही खिलाड़ियों के मौजूदा जेनरेशन की खूबसूरती है।
अभी जर्नी के बारे में सोचने का टाइम नहीं, 19 के बाद सोचूंगा
एक युवा खिलाड़ी के तौर पर यहां करियर शुरू किया था और अब हाई प्रोफाइल गेम में कप्तानी करने जा रहे हैं, क्या अपनी जर्नी पर विचार करने का समय मिलता है। इस सवाल के जवाब में रोहित ने कहा- मेरा फोकस गेम पर है। जर्नी पर नहीं। शायद मैं 19 तारीख के बाद अपनी जर्नी के बारे सोचूंगा, लेकिन अभी सिर्फ गेम पर फोकस है। न्यूजीलैंड शायद सबसे अनुशासिक टीम है। वे अपना क्रिकेट बहुत स्मार्टली खेलते हैं। वे अपने विरोधियो की मानसिकता को समझते हैं और हम भी।
कोहली, गिल, सूर्या की बॉलिंग स्पेशल मोमेंट
सबसे स्पेशल मोमेंट के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा- शायद अब तक का सबसे खास पल वो होगा जब हमारी टीम में से 4 लोगों ने आखिरी गेम में गेंदबाजी करना शुरू किया। मुझे उम्मीद है कि सभी ने उस पल का आनंद लिया होगा।
गौरतलब है कि नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में रोहित के अलावा, विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी की।
[ad_2]
Source link