Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Rishi Sunak news| British politics and threat for politicians in Britain | सुनक बोले- ब्रिटेन की सियासत जहरीली हो रही: विरोध प्रदर्शनों में कट्टरपंथी शामिल; तीन महिला सांसदों की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला

[ad_1]

लंदन7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि कट्टरपंथियों को ये समझ लेना चाहिए कि ब्रिटेन में इस तरह की हरकतें सहन नहीं की जाएंगी। (फाइल) - Dainik Bhaskar

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि कट्टरपंथियों को ये समझ लेना चाहिए कि ब्रिटेन में इस तरह की हरकतें सहन नहीं की जाएंगी। (फाइल)

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि देश की सियासत में कट्टरपंथियों का दखल बढ़ रहा है और इसके चलते माहौल जहरीला होता जा रहा है। सुनक का यह बयान उन मीडिया रिपोर्ट्स के मद्देनजर आया है, जिनमें कहा गया था कि तीन महिला सांसदों की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया है, क्योंकि उनको कट्टरपंथियों की तरफ से धमकियां मिल रहीं थीं।

सुनक का यह बयान ‘द टाइम्स’ अखबार की उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया था कि तीन महिला सांसदों की सिक्योरिटी बढ़ाने का फैसला अचानक लिया गया। इन सभी को धमकियां मिल रहीं थीं। इन महिला सांसदों का नाम नहीं बताया गया है।

लंदन में 21 जनवरी को हुए इजराइल विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी। इसके बाद सरकार ने कुछ कड़े कदम उठाए थे।

लंदन में 21 जनवरी को हुए इजराइल विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी। इसके बाद सरकार ने कुछ कड़े कदम उठाए थे।

सुनक ने क्या कहा

  • ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर ने एक बयान में कहा- देश में कुछ लोग आतंकवाद की भी तारीफ कर रहे हैं। इसके अलावा सड़कों पर होने वाले विरोध प्रदर्शनों को कुछ कट्टरपंथियों ने हाईजैक कर लिया है। सुनक ने यह बाता गाजा में जारी इजराइली हमलों के मद्देनजर कही है। 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमले के बाद वहां की फौज ने गाजा में मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया था और यह अब तक जारी है।
  • गाजा पर कब्जा जमाने वाले हमास का दावा है कि इजराइली हमलों में अब तक 28 हजार लोग मारे जा चुके हैं। ब्रिटेन समेत यूरोप के कई देशों में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं। अब ये कहा जा रहा है कि ब्रिटेन में पहले से मौजूद कुछ कट्टरपंथी संगठन इस मामले को तूल दे रहे हैं।
  • ब्रिटेन और खासकर लंदन में हुए इजराइल विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले लोग चेहरे ढंककर निकलते हैं और इनकी अकसर पुलिस से हिंसक झड़प होती है। इसको लेकर ब्रिटेन के आम लोगों में भी नाराजगी है।
ब्रिटेन और खासकर लंदन में हुए इजराइल विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले अकसर पुलिस से भिड़ जाते हैं। हालिया वक्त में इस तरह के प्रदर्शन बढ़े हैं। (फाइल)

ब्रिटेन और खासकर लंदन में हुए इजराइल विरोधी प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वाले अकसर पुलिस से भिड़ जाते हैं। हालिया वक्त में इस तरह के प्रदर्शन बढ़े हैं। (फाइल)

ब्रिटेन में ये सब कबूल नहीं

  • सुनक ने कहा- इजराइल पर हमास के हमले के बाद हमारे देश में जो कुछ हो रहा है, उसे आप यहूदियों के लिए नफरत या नस्लवाद के तौर पर भी देख सकते हैं। मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि ब्रिटेन में यह सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह यहां के कल्चर के खिलाफ है।
  • भारतीय मूल के ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर ने आगे कहा- जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को धमकाया जा रहा है। उन्हें फिजिकली और मेंटली टारगेट किया जा रहा है। लोग हमारी संसद तक पहुंचना चाहते हैं। इसलिए मैं कह रहा हूं कि माहौल जहरीला होता जा रहा है। मैं फिर इन लोगों को वॉर्निंग दे रहा हूं कि इस तरह की चीजों को फौरन बंद कर दें।
ब्रिटेन के पूर्व होम सेक्रेटरी ने पिछले दिनों कहा था कि अगर कट्टरपंथी गुटों पर रोक नहीं लगाई गई तो देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो जाएगा। (फाइल)

ब्रिटेन के पूर्व होम सेक्रेटरी ने पिछले दिनों कहा था कि अगर कट्टरपंथी गुटों पर रोक नहीं लगाई गई तो देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो जाएगा। (फाइल)

लंदन के मेयर आतंकियों के समर्थक

  • सादिक खान इस वक्त लंदन के मेयर हैं। वो पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं। हाल ही में कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद ली एंडरसन ने सादिक पर आरोप लगाया था कि वो जिहादियों के कंट्रोल में हैं। इसके पहले लेबर पार्टी ने भी सादिक पर तंज कसा था।
  • ब्रिटेन के पूर्व होम मिनिस्टर सुएला ब्रेवरमैन ने भी सादिक पर तल्ख टिप्पणी की थी। सुएला ने कहा था- सादिक के होते हुए कट्टरपंथियों का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। लेकिन, ये ध्यान रहे है कि आने वाले वक्त में यह ब्रिटेन के लिए खतरनाक साबित होगा।
  • संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक- ब्रिटेन में आमतौर पर सरकार के सीनियर मिनिस्टर्स और विपक्ष के नेता को ही एडिश्नल सिक्योरिटी दी जाती है। लेकिन, हालिया घटना के बाद कुछ सांसदों ने भी यह सुरक्षा मांगी है। इनमें तीन महिला सांसद भी शामिल हैं। एक सीनियर सिक्योरिटी अफसर ने कहा- हमारे पास भी इस मामले में पुख्ता जानकारी है। होम मिनिस्ट्री इस पर तेजी से काम कर रही है।
खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *