[ad_1]
- Hindi News
- Career
- Result Of 20 Subjects Of BPSC TRE Released, 29 Thousand Candidates Qualified; Check Final Answer Key, Cut off And Counseling Schedule
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने दूसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती यानी TRE 2 परीक्षा के नतीजे जारी करना शुरू कर दिया है। कक्षा 6 से 8, 9 से 10 और 11 से 12 के विभिन्न विषयों के रिजल्ट अलग अलग फेज में ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किए जा रहे हैं। आयोग ने 25 दिसंबर को 20 सब्जेक्ट्स के रिजल्ट और कैंडिडेट्स के जिला अलॉटमेंट की जानकारी जारी की है।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में 19 हायर सेकेंड्री सब्जेक्ट्स और 1 सामाजिक विज्ञान सब्जेक्ट के रिजल्ट जारी किए हैं। इन सब्जेक्ट्स में बंगाली, मैथिली, पाली, प्राकृत, भौतिकी, गणित, मगही, भोजपुरी, रसायन विज्ञान, संगीत, अर्थशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, इतिहास, उद्यमिता, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, प्राणीशास्त्र और संस्कृत शामिल हैं। जारी रिजल्ट में कुल 29,094 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं।
परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि अन्य कक्षाओं के नतीजे चरणबद्ध तरीके से एक के बाद एक लगातार जारी किए जा रहे हैं। BPSC ने कहा है कि सभी कक्षाओं के सभी सब्जेक्ट्स के रिजल्ट 30 दिसंबर तक घोषित कर दिए जाएंगे। चयनित कैंडिडेट्स के लिए काउंसलिंग आज 26 दिसंबर से शुरू होगी।
कट-ऑफ स्कोर भी हुए जारी
कक्षा 9 से 10 के लिए कुल 4,653 उम्मीदवारों ने हिंदी विषय में परीक्षा क्वालिफाई की है। प्रभाकर कुमार प्रवीण ने मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है।
कैटेगरी वाइस कटऑफ स्कोर इस प्रकार हैं:
अनारक्षित – 88.00
अनारक्षित महिला – 87.00
ईडब्ल्यूएस – 79.00
एससी – 56.00
एसटी – 47.00
ईबीसी – 72.00
कक्षा 6-8 में हिंदी विषय के लिए कुल 3,451 उम्मीदवारों ने BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 (TRE 2.0) में क्वालिफाई किया है। सत्यम राय ने मेरिट में पहला स्थान हासिल किया है। कटऑफ स्कोर इस प्रकार हैं – अनारक्षित श्रेणी – 87.00 अनारक्षित महिला – 83.00 ईडब्ल्यूएस – 80.00 ईडब्ल्यूएस महिला – 76.00 एससी – 71.00 एससी महिला – 57.00 एसटी – 74.00 एसटी महिला – 50.00 ईबीसी – 78.00 ईबीसी महिला – 71.00
गणित/विज्ञान विषय (कक्षा 6-8) के लिए कटऑफ स्कोर: अनारक्षित वर्ग: 80 अनारक्षित महिला वर्ग: 69 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 75 ईडब्ल्यूएस महिला: 63 अनुसूचित जाति (SC): 59 एससी महिला : 39 आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EBC): 72 ईबीसी महिला: 58 पिछड़ा वर्ग (BC): 76
सभी सब्जेक्ट्स की क्लास और कैटेगरी वाइस कट-ऑफ ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है।
26 दिसंबर से काउंसलिंग शुरू
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 26 दिसंबर से शुरू हो गई है और लगातार जारी रहेगी। शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया के लिए डेट वाइस दिशानिर्देश भी जारी किये हैं। अभ्यर्थियों को निर्धारित डेट्स के अनुसार सुबह 9:30 बजे आवंटित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्धारित केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
काउंसलिंग शेड्यूल :
मिडिल स्कूल शिक्षक (सभी विषय): 26 दिसंबर से शुरू
माध्यमिक स्कूल शिक्षक (सभी विषय): 27 दिसंबर से शुरू
उच्च माध्यमिक शिक्षक (सभी विषय): 28 दिसंबर से शुरू
प्राथमिक शिक्षक (सभी विषय): हेडमास्टर पद के लिए रिजल्ट 30 दिसंबर से प्रारंभ
पूरा रिजल्ट यहां चेक कर सकते हैं
Source link