







- Hindi News
- Career
- Recruitment Of Agriculture Officer In BPSC, Vacancy For Engineer Posts In PDIL; Swachh Survekshan 2023 Result Released
42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बात बिहार लोक सेवा आयोग और प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड में निकली वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अवॉर्ड्स की करेंगे। टॉप स्टोरी में बात दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की पहली एडमिशन लिस्ट और BPSSC के सब-इंस्पेक्टर भर्ती के प्रीलिम्स एग्जाम के बारे में करेंगे।
टॉप जॉब्स
सरकारी नौकरी
1. बिहार लोक सेवा आयोग में एग्रीकल्चर ऑफिसर की वैकेंसी
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एग्रीकल्चर ऑफिसर के 1051 पदों पर वैकेंसी निकाली है। ग्रेजुएट कैंडिडेट्स bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।

इसके लिए एज लिमिट 21 से 42 साल तय की गई है। अप्लाय करने की लास्ट डेट 28 जनवरी 2024 है।
2. प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड में इंजीनियर के 70 पदों पर वैकेंसी
प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड (PDIL) में इंजीनियर के 70 पदों पर वैकेंसी निकली है। ग्रेजुएट डिग्री होल्डर कैंडिडेट्स इस भर्ती के लिए pdilin.com पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।

इसमें 18 से 37 साल एज लिमिट तय की गई है। अप्लाय करने की लास्ट डेट 17 जनवरी 2024 है।
सरकारी नौकरियों की ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…
प्राइवेट नौकरी
1. IDFC First Bank में वैकेंसी
IDFC FIRST Bank ने रिलेशनशिप मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। सिलेक्टेड कैंडिडेट के ऊपर हाई क्वालिटी क्लाइंट सर्विस और कस्टमर रिटेंशन की जिम्मेदारी होगी।

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन मध्य प्रदेश है।
ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इसके लिए idfcfirstbank.com पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट के पास 5 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
प्राइवेट नौकरियों की ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…
करेंट अफेयर्स
1. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अवॉर्ड सेरेमनी
11 जनवरी को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में केंद्र सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का रिजल्ट जारी किया। इसमें एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में 7वीं बार इंदौर पहले स्थान पर रहा है। सूरत को इंदौर के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (बाएं) से अवॉर्ड लेते मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (मध्य) और मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (दाएं)।
महाराष्ट्र की नवी मुंबई तीसरे, आंध्र प्रदेश का विशाखापट्टनम चौथे और मध्य प्रदेश का भोपाल पांचवें नंबर पर रहा है। एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र का सासवड पहले, छत्तीसगढ़ का पाटन दूसरे और महाराष्ट्र का लोनावाला तीसरे स्थान पर रहा है। देश के स्वच्छ राज्यों की कैटेगरी में इस बार महाराष्ट्र को पहला, मध्य प्रदेश को दूसरा और छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान मिला है। गंगा किनारे बसे सबसे साफ शहरों में वाराणसी पहले और प्रायगारज दूसरे स्थान पर रहा है। मध्य प्रदेश के महू को सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का अवॉर्ड मिला है। बेस्ट सफाई मित्र सुरक्षित शहर का अवॉर्ड चंडीगढ़ को दिया गया।
2. अडाणी ग्रुप ने भारतीय नौसेना को पहला ड्रोन सौंपा
10 जनवरी को हैदराबाद में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की मौजूदगी में भारतीय नौसेना को पहला स्वदेशी ‘मीडियम-एल्टिट्यूड लॉन्ग-एंड्यूरेंस’ ड्रोन मिला है। इस ड्रोन का नाम ‘दृष्टि 10 स्टारलाइनर’ अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) है। इस ड्रोन को तैयार करने के लिए इजराइल की डिफेंस कंपनी एल्बिट सिस्टम के जरिए किए गए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की भी मदद ली गई है।

‘दृष्टि 10 स्टारलाइनर’ ड्रोन को अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने अपने हैदराबाद फैसिलिटी में तैयार किया है।
यह ड्रोन पहला प्रमुख हथियार है, जिसे भारतीय सैन्य बल को अडाणी डिफेंस की तरफ से डिलीवर किया गया है। यह ड्रोन एल्बिट सिस्टम के ‘हर्मीस 900’ स्टारलाइनर ड्रोन का एक वेरिएंट है। यह ड्रोन सभी तरह के मौसम में ऑपरेट किया जा सकता है, और लगातार 36 घंटे तक उड़ान भर सकता है। अडाणी डिफेंस की तरफ से डिलीवर 70% स्वदेशी यह ड्रोन 30 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है।
3. समुद्र से महंगी धातुएं निकाल सकेगा नॉर्वे
10 जनवरी को नॉर्वे की संसद (स्टॉर्टिंग) ने डीप सी माइनिंग को मंजूरी दे दी है। इसके तहत मोबाइल-लैपटॉप जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने के लिए अब समुद्र तल से कोबाल्ट, कॉपर और जिंक जैसी धातुएं और खनिज निकाले जाएंगे। संसद के इस फैसले के बाद एनवायरमेंट रिसर्चर्स और साइंटिस्ट्स की परेशानियां बढ़ गई हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक डीप सी कमर्शियल माइनिंग से मरीन लाइफ, बायोडायवर्सिटी (जैव विविधता) और इकोसिस्टम (पारिस्थितिक तंत्र) को गंभीर खतरा है।

डीप सी माइनिंग शुरु होते ही नॉर्वे दुनिया का पहला देश बन जाएगा, जिसने समुद्र से महंगी धातुएं निकालने की इजाजत दी है। इस मंजूरी के बाद अब कंपनियां डीप सी माइनिंग के लिए अप्लाई कर सकती है, जिसके बाद माइनिंग शुरु की जा सकेगी। यूनाइटेड नेशंस (UN) से जुड़ी इंटरनेशनल सीबेड अथॉरिटी (ISA) ने अब तक सिर्फ रिसर्च के लिए 14 देशों को डीप सी को एक्सप्लोर करने की मंजूरी दी है। इन देशों में भारत, चीन, रूस, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन, फ्रांस, पोलैंड, ब्राजील, जापान, जमैका, नाउरू, टोंगा, किरिबाती और बेल्जियम शामिल हैं।
4. समीर कुमार सिन्हा रक्षा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी बने
09 जनवरी को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ IAS ऑफिसर समीर कुमार सिन्हा को रक्षा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी और डायरेक्टर जनरल (अधिगृह) नियुक्त किया है। वह पिछले ढाई साल से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के चीफ सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थे।

समीर कुमार सिन्हा असम-मेघालय कैडर के 1994 बैच के वरिष्ठ IAS ऑफिसर हैं।
संजीव कुमार जिंदल को रक्षा मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश कैडर के 1995 बैच के IAS ऑफिसर भरत हरबंसलाल खेड़ा को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त किया है। IAS ऑफिसर चंद्रभूषण कुमार पेयजल और स्वच्छता विभाग के जल जीवन मिशन के एडिशनल सेक्रेटरी के साथ-साथ मिशन डायरेक्टर भी नियुक्त किए गए हैं। पूजा सिंह मंडोल को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। तृप्ति गुरहा को महिला एंव बाल विकास मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया है।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की पहली एडमिशन लिस्ट
नर्सरी, किंडरगार्डेन और फर्स्ट क्लास में एडमिशन के लिए सिलेक्टेड नामों की पहली लिस्ट दिल्ली के प्राइवेट स्कूल आज यानी 12 जनवरी को जारी कर रहे हैं। इसके साथ स्कूल एक वेटिंग लिस्ट भी जारी करेंगे। ये एडमिशन प्रोसेस 23 नवंबर को शुरू हुआ था और 8 मार्च तक जारी रहेगा।
2. परीक्षा पे चर्चा के सातवां एडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन
बोर्ड एग्जाम 2024 से पहले होने वाले परिक्षा पे चर्चा के सातवें एडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 12 जनवरी को बंद होने वाले हैं। प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने के लिए स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स परीक्षा पे चर्चा की ऑफिशियल वेबसाइट mygov.in/ppc-2024 पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अब तक करीब 168 लाख स्टूडेंट्स, 12 लाख टीचर्स और साढ़े चार लाख पेरेंट्स प्रधानमंत्री मोदी के साथ होने वाले इस सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
3. BPSSC ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती के प्रीलिम्स एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी किए
बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमिशन यानी BPSSC ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती के प्रीलिम्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। कैंडिडेट्स bpssc.bih.nic.in पर रजिस्ट्रेशन ID या मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ये एग्जाम 28 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
The Hindu हिंदी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link