


- Hindi News
- Career
- Recruitment For 69,706 Posts Of School Teachers In Bihar, Candidates With CTET, BEd, BElEd, DElEd Degree diploma Registe
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने स्कूल टीचर्स के 69,706 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक इन सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए बिहार का डोमिसाइल यानी स्थाई निवासी होना जरूरी नहीं है। इसका मतलब ये है कि इन पदों पर देश भर से टीचर्स नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सब्जेक्ट और जिले वाइज वैकेंसी डिटेल्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर देख सकते हैं।


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
क्लास 6 से 8 के लिए मिडिल स्कूल टीचर्स :
- किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर्स डिग्री के साथ एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा कोर्स किया हो।
- BEd की डिग्री हो और कम से कम 50% मार्क्स के साथ बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री पूरी की हो।
- NCTE नॉर्म्स के मुताबिक BEd डिग्री हो और किसी भी सब्जेक्ट में कम से कम 45% मार्क्स के साथ बैचलर्स डिग्री की हो।
- BA BEd या BSc Ed की डिग्री हो और कम से कम 50% मार्क्स के साथ बैचलर्स डिग्री पूरी की हो।
- 3 साल का BEd, MEd कोर्स किया हो और मास्टर्स में कम से कम 55% मार्क्स हों।
- CTET पेपर 2 या BTET पेपर 2 पास किया हो।
इनमें से किसी भी क्वालिफिकेशन के साथ कैंडिडेट्स इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लायय कर सकते हैं।
क्लास 9 से 10 के लिए TGT टीचर्स, स्पेशल स्कूल TGT टीचर्स :
- BEd की डिग्री हो और कम से कम 50% मार्क्स के साथ बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री पूरी की हो।
- 4 साल की BA BEd या BSc BEd की डिग्री पूरी की हो।
- किसी भी सब्जेक्ट में STET पेपर I पास किया हो।
- 2002 के नॉर्म्स के मुताबिक किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री में 45% मार्क्स के साथ BEd डिग्री हो।
इनमें से किसी भी क्वालिफिकेशन के साथ कैंडिडेट्स इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाय कर सकते हैं।
क्लास 11 से 12 के लिए PGT टीचर्स :
- किसी भी सब्जेक्ट में कम से कम 50% मार्क्स के साथ मास्टर्स डिग्री की हो और BEd की डिग्री भी हो।
- 2002 के नॉर्म्स के मुताबिक किसी भी सब्जेक्ट में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री में 45% मार्क्स के साथ BEd डिग्री हो।
- किसी भी सब्जेक्ट में मास्टर्स डिग्री के साथ 4 साल की BABEd या BSc BEd की भी डिग्री हो।
- 3 साल का BEd, MEd कोर्स किया हो और मास्टर्स में कम से कम 55% मार्क्स हों।
- STET पेपर 2 एग्जाम पास कर चुके हों।
- इनमें से किसी भी क्वालिफिकेशन के साथ कैंडिडेट्स इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाय कर सकते हैं।
आयु सीमा :
मिडिल स्कूल, TGT और PGT टीचर्स के लिए 21 से 37 साल तक के उम्मीदवार अप्लाय कर सकते हैं। वहीं, 40 साल की महिलाएं भी इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाय कर सकती हैं।
सैलरी :
- मिडिल स्कूल टीचर्स – हर महीने 28,000 रुपए की बेसिक सैलरी मिलेगी।
- TGT टीचर्स – हर महीने 31,000 रुपए की बेसिक सैलरी मिलगी।
- PGT टीचर्स – हर महीने 32,000 रुपए की बेसिक सैलरी मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस :
रिटन एग्जाम के आधार पर सिलेक्शन होगा।
ऐसे करें आवेदन:
- BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- Email ID और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
[ad_2]
Source link