


स्पोर्ट्स डेस्क27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम 2008 से RCB का होम ग्राउंड रहा है।
IPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपने घरेलू मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीजन RCB अपने होम मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं खेलेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, RCB के अधिकारियों ने IPL 2026 के लिए इन दोनों स्टेडियमों को होम वेन्यू बनाने की योजना बनाई है। मौजूदा प्लान के तहत टीम 5 मैच नवी मुंबई और 2 मैच रायपुर में खेल सकती है।
दरअसल, 4 जून को बेंगलुरु में RCB के IPL विक्ट्री सेलिब्रेशन के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने इस स्टेडियम में बड़े आयोजनों को लेकर सख्त रुख अपनाया। इसी वजह से BCCI को विजय हजारे ट्रॉफी और विमेंस वर्ल्ड कप के कुछ मैच भी बेंगलुरु से बाहर शिफ्ट करने पड़े थे।

4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर RCB के IPL विक्ट्री सेलिब्रेशन में 11 लोगों की मौत हो गई थी।
पुणे में खेल सकती है RR यह भी बताया जा रहा है कि RCB ने अभी तक कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) से चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच कराने को लेकर कोई संपर्क नहीं किया है।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स भी अपने घरेलू मैच इस बार पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेल सकती है, जबकि टीम का होम ग्राउंड जयपुर है। राजस्थान का होम ग्राउंड जयपुर है।
क्या था पूरा मामला IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद RCB ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रॉफी सेलिब्रेशन रखा था, लेकिन खराब प्लानिंग और भीड़ नियंत्रण की कमी के कारण हालात बिगड़ गए। भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। घटना ने न सिर्फ टीम मैनेजमेंट बल्कि कर्नाटक सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया था।
जयपुर स्टेडियम सुरक्षित नहीं है रॉयल्स ने प्राइवेट कंपनी से सर्वे कराया है। इसमें स्टेडियम की हालत काफी नाजुक बताई गई है। स्टेडियम को रिनोवेट कराने की बात कही गई है। कोई हादसा न हो जाए इसलिए राजस्थान रॉयल्स जयपुर से मैच शिफ्ट करना चाहती है।
————————-
ये खबरें भी पढ़ें…
बेंगलुरु भगदड़-RCB,इवेंट कंपनी और राज्य क्रिकेट संघ को जिम्मेदार बताया

बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री डे परेड पर हुई भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार की ओर से बनाए गए जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा आयोग की रिपोर्ट शुक्रवार को सामने आई। इसमें स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित बताया गया है।
Source link