Friday , 1 August 2025
Breaking News

Ranji trophy matchday results Mumbai Karnataka | रणजी ट्रॉफी दूसरा राउंड: मुंबई ने आंध्र को 10 विकेट से हराया, कर्नाटक रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हारा

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मुंबई के शम्स मुलानी ने दोनों पारी में 5-5 विकेट लिए और 10 विकेट हॉल पूरा किया। - Dainik Bhaskar

मुंबई के शम्स मुलानी ने दोनों पारी में 5-5 विकेट लिए और 10 विकेट हॉल पूरा किया।

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के दूसरे राउंड के आखिरी दिन सोमवार को मुंबई ने आंध्र प्रदेश को 10 विकेट से हरा दिया। मुंबई के शम्स मुलानी ने दोनों पारी में 5-5 विकेट लिए और 10 विकेट हॉल पूरा किया। टीम फिलहाल एलिट के ग्रुप बी के टॉप मौजूद है।

गुजरात ने कर्नाटक को 6 रन से हराया। दूसरे राउंड के मैच 12 जनवरी से शुरू हुए थे जिसका आज आखिरी दिन था।

मुंबई के कोटियन और अवस्थी के अर्धशतक
मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकेडमी में खेले गए मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 395 रन बनाए। भुपेन लवानी (61), तनुष कोटियन (54) और मोहित अवस्थी (53) ने अर्धशतक लगाए। इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 48 रनों का योगदान दिया।

आंध्र की ओर से नीतीश रेड्डी ने पांच विकेट झटके। जवाब में धवल कुलकर्णी और शम्स मुलानी की घातक गेंदबाजी के सामने आंध्र की पहली पारी सिर्फ 184 रन पर सिमट गई। धवल ने तीन और मुलानी ने छह विकेट लिए।

रोमांचक मुकाबले में गुजरात जीता
सिद्धार्थ देसाई के 42 रन पर 7 विकेट की अगुवाई में गुजरात ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक के खिलाफ रोमांचक 6 रन से जीत हासिल की। दिन की शुरुआत में 171/7 पर करने के बाद उमंग कुमार (57) और चिंतन गाजा (23) ने गुजरात को अपने दूसरी पारी में 219 के साथ समाप्त की।

जीत के लिए कर्नाटक को 110 रनों की जरूरत थी और एक समय स्कोर 50/0 होने के बाद कर्नाटक 53 रन बनाकर कुल 103 रन पर आउट हो गया। देवदत्त पड्डिकल ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।

वहीं, कानपुर में आखिरी दिन कोई मैच नहीं हो सका, जिससे उत्तर प्रदेश और बंगाल के बीच मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

सिद्धार्थ देसाई ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए और गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई।

सिद्धार्थ देसाई ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए और गुजरात की जीत में अहम भूमिका निभाई।

एलिट ग्रुप C में गुजरात 12 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है।

एलिट ग्रुप C में गुजरात 12 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है।

फॉलोऑन के बाद केरल ने खेला ड्रॉ
फॉलोऑन के बाद असम ने केरल के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, जिसमें राहुल हजारिका के 107 रन की मदद से टीम 212/3 पर पहुंच गई, और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

केरल ने पहली पारी में 419 रन बनाए थे। वहीं, जवाब में असम ने पहली पारी में 248 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें फॉलोअप मिला था।

राहुल हजारिका ने 154 बॉल पर 107 रन की पारी खेली।

राहुल हजारिका ने 154 बॉल पर 107 रन की पारी खेली।

केरल के बसिल थंपी ने पहली पारी में 5 विकेट झटके।

केरल के बसिल थंपी ने पहली पारी में 5 विकेट झटके।

गोवा और चंडीगढ़ के बीच ड्रॉ
कुणाल महाजन (147) और राज बावा (90) ने छठे विकेट के लिए 203 रनों की साझेदारी की, जिससे चंडीगढ़ ने 479 रन बनाए। पहली पारी में गोवा 618/7 के स्कोर पर पारी घोषित कर चुका था। दूसरी पारी में गोवा का स्कोर 25/0 था जब खिलाड़ियों ने ड्रॉ के लिए हाथ मिलाया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *