Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Ranbir Kapoor Starrer Animal Breaks Sunny Deol Starrer Gadar 2 Box office collection Record, become third highest grossing Hindi film of the country | एनिमल देश की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म: गदर-2 को पछाड़ा, इंडिया में कमाए 528.69 करोड़, पठान के रिकॉर्ड से 14 करोड़ पीछे

[ad_1]
  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Ranbir Kapoor Starrer Animal Breaks Sunny Deol Starrer Gadar 2 Box Office Collection Record, Become Third Highest Grossing Hindi Film Of The Country

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने रिलीज के 20 दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपए की कमाई की। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की मानें तो फिल्म का टोटल डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 528.69 करोड़ रुपए हो गया है।

इसके साथ ही एनिमल ने डोमेस्टिक कलेक्शन के मामले में सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी साल 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर-2 ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 525.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

टॉप-5 डोमेस्टिक कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्में

  • जवान- 643.87 करोड़
  • पठान- 543.05 करोड़
  • एनिमल- 528.69 करोड़*
  • गदर 2- 525.45 करोड़
  • दंगल- 387.38 करोड़
सनी देओल स्टारर गदर-2 ने ग्लोबली भी अच्छी कमाई की थी।

सनी देओल स्टारर गदर-2 ने ग्लोबली भी अच्छी कमाई की थी।

अब पठान के रिकॉर्ड से 14 करोड़ दूर
अब एनिमल की निगाहें पठान का रिकॉर्ड तोड़ने पर हैं। हालांकि, ऐसा करना फिल्म के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि इसके लिए फिल्म को 14 करोड़ 36 लाख रुपए और कमाने होंगे। अब देखना होगा कि डंकी और सालार जैसी फ्रेश रिलीज के बीच यह फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है।

शाहरुख की फिल्म पठान इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है।

शाहरुख की फिल्म पठान इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है।

847.70 करोड़ रुपए हुआ ग्लोबल कलेक्शन
बुधवार को देशभर में फिल्म के हिंदी शोज की ऑक्यूपेंसी 11.58% रही। वहीं वर्ल्ड वाइड इस फिल्म का कलेक्शन 847.70 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। हालांकि, अब ‘डंकी’ और शुक्रवार को ‘सालार’ की रिलीज के बाद इस फिल्म के कलेक्शन में ड्रॉप नजर आ सकता है।

विक्की कौशल की सैम बाहदुर सिनेमाघरों में स्लीपर हिट साबित हुई है।

विक्की कौशल की सैम बाहदुर सिनेमाघरों में स्लीपर हिट साबित हुई है।

‘सैम बहादुर’ ने देश में कमाए 80 करोड़ रुपए
दूसरी तरफ विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर ने रिलीज के 20वें दिन देश में 1 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया। अब इस फिल्म ने देशभर में 81 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई कर ली है। सोमवार को इसके हिंदी शोज की ऑक्यूपेंसी 14.31% रही।

विक्की स्टारर इस फिल्म ने अपने तीसरे वीकेंड में इस फिल्म ने 12 करोड़ 10 लाख रुपए का बेहतर कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में यह 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *