





5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रणबीर कपूर जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के सिलसिले में रणबीर कपूर आज संजय लीला भंसाली के ऑफिस पहुंचे हैं। ऑफिस के बाहर रणबीर को डेनिम जैकेट और रेट्रो कैप में स्पॉट किया गया है। गाड़ी से उतरते हुए रणबीर कपूर पैपराजी को ग्रीट करते नजर आए।

कृति सेनन और शाहिद कपूर जल्द ही फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आने वाले हैं। फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है, जिसका प्रमोशन जोरों पर है। कृति सेनन को हाल ही में इंडियन आइडल के सेट के बाहर स्पॉट किया गया है। पिंक साड़ी और मिनिमल मेकअप में कृति बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।

शाहिद कपूर भी कृति के साथ इंडियन आइडल के सेट के बाहर स्पॉट हुए हैं। सेट के बाहर शाहिद ऑल ब्लैक लुक में दिखे। ब्लैक टी-शर्ट, ब्लैक पेंट और ब्लैक फॉर्मल शूज में शाहिद बेहद कूल नजर आ रहे थे।

नोरा फतेही को हाल ही में टी-सीरीज के ऑफिस के बाहर देखा गया है। नोरा के साथ टी-सीरीज के ऑफिस में सिंगर सचेत टंडन और परंपरा भी स्पॉट हुए हैं। इस दौरान नोरा का कैजुअल लुक देखने को मिला। बेबी पिंक नोट क्रॉप टी-शर्ट के साथ डेनिम और हील्स में नोरा बेहद कूल लग रही थीं।

मलाइका अरोड़ा को आज मुंबई के एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया है। मलाइका हेयर सेशन के बाद साइड स्लिट स्किन फिट जैगिंग्स और क्रॉप स्पोर्ट्स टी-शर्ट में दिखीं। खुले बालों और नो मेकअप लुक में मलाइका बेहद स्टनिंग लग रही थीं।

[ad_2]
Source link