[ad_1]
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म के सभी स्टारकास्ट फेमस और बड़े एक्टर्स हैं। इसी बीच फिल्म कास्ट की फीस के बारे में कुछ बाते सामने आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार रणबीर कपूर ने एनिमल के लिए 30 – 35 करोड़ रुपये की फीस ली थी। उन्होंने अपनी फीस का एक हिस्सा इस फिल्म को बनाने के ऊपर इंवेस्ट कर दिया था।
रणबीर का कहना था कि वो फिल्म के प्रॉफिट में से हिस्सा लेंगे। वैसे तो रणबीर एक फिल्म के लिए 70 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। लेकिन भूषण कुमार और संदीप रेड्डी वांगा को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने अपनी फीस में 50% से भी अधिक की कटौती की। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार,बॉबी देओल को 4-5 करोड़ रुपए मिले। वहीं रश्मिका मंदाना को 4 करोड़ और अनिल कपूर को 2 करोड़ रुपये मिले थे।
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने की थी रणबीर की तारीफ
फिल्म में रणबीर की परफॉर्मेंस देख डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कहा था कि वो रणबीर जैसे कलाकार से इससे पहले कभी नहीं मिले हैं। रणबीर की परफॉर्मेंस देख कभी-कभी संदीप उनके पैर छूना चाहते हैं। एनिमल तीन घंटे 21 मिनट की फिल्म है, लेकिन संदीप को भरोसा है कि रणबीर अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे और उन्हें बांधे रखेंगे। फिल्म रिलीज होने के बाद ऐसा ही हुआ। दर्शकों का कहना है कि फिल्म देखते हुए समय का पता ही नहीं चल रहा है।
‘एनिमल’ बनी रणबीर की सबसे बड़ी हिट फिल्म
रणबीर ने अपने 16 साल के करियर में कुल 20 फिल्में की हैं जिनमें से 11 फिल्में फ्लॉप और 9 फिल्में हिट रही हैं। करियर के लिहाज से रणबीर के लिए एनिमल काफी अहम है। इस फिल्म में रणबीर अपनी लवर बॉय इमेज से अलग एंग्री यंग मैन के रोल में हैं। ट्रेलर में उनका खूंखार लुक देखकर फैंस हैरान है। एनिमल के लिए रणबीर ने खुद को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म किया है। रणबीर की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 236 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं फिल्म ने पहले ही दिन 115 करोड़ कमाए थे। इस कलेक्शन के साथ रणबीर ने अपनी सभी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल लगातार बॉक्स ऑफिस के बड़े रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने महज 2 दिनों में ही वर्ल्ड वाइड 236 करोड़ रुपए कमा कर शाहरुख खान की फिल्म जवान को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने सिर्फ भारत में 2 दिनों में 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दैनिक भास्कर ने ट्रेड एक्सपर्ट्स और फिल्म के प्रोड्यूसर प्रणय रेड्डी वांगा से एक्सक्लूसिव बातचीत की है।
ये पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कबीर सिंह की रिलीज के बाद कहा था कि वो अपनी अगली फिल्म में असली वायलेंस दिखाएंगे। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल देखने के बाद उनकी यह बात बिल्कुल सटीक मालूम पड़ती है। आज हम इस फिल्म का रिव्यू करेंगे। एक्शन थ्रिलर ड्रामा इस फिल्म की लेंथ 3 घंटे 23 मिनट है। दैनिक भास्कर ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार रेटिंग दी है। फिल्म की कहानी एक बाप बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म का रिव्यू और कहानी जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
Source link