Friday , 1 August 2025
Breaking News

Ram Gopal Verma Lok Sabha Election Candidate 2024 Update | Bollywood News | पवन कल्याण के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे राम गोपाल वर्मा: अचानक लिया फैसला; किस पार्टी से लड़ेंगे यह नहीं बताया

[ad_1]

55 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सत्या, सरकार और रक्तचरित्र जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने गुरुवार दोपहर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी। राम गोपाल वर्मा ने लिखा कि वो आंध्र प्रदेश के पीठापुरम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण भी इसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच अब सियासी मुकाबला देखने को मिल सकता है।

हालांकि रामगोपाल वर्मा निर्दलीय या किसी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके फैसले ने सबको चौंका जरूर दिया है।

रामगोपाल वर्मा का ट्वीट देखिए..

पिछले साल दिसंबर में राम गोपाल वर्मा के ऑफिस के बाहर आगजनी हुई थी। रामू ने इसका आरोप आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और सुपरस्टार पवन कल्याण पर मढ़ा था। उस वक्त रामू की फिल्म व्यूहम आई थी। दरअसल एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘व्यूहम’ को लेकर तेलंगाना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। नारा लोकेश का आरोप था कि फिल्म में उनके पिता की छवि खराब करने की कोशिश की गई है। इसी को लेकर विवाद हो गया था।

राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर यह वीडियो शेयर किया था। इसमें कुछ लोग उनके ऑफिस के बाहर हंगामा करते नजर आ रहे हैं।

राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर यह वीडियो शेयर किया था। इसमें कुछ लोग उनके ऑफिस के बाहर हंगामा करते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में इस बात पर फैसला हुआ है कि पवन कल्याण की जनसेना पार्टी, बीजेपी और चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। ऐसे में लगता है कि दोनों दलों का साथ आना राम गोपाल वर्मा को रास नहीं आया है।

अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर्स की लाइफ पर बेस्ड फिल्में बनाते थे राम गोपाल वर्मा
राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उनकी फिल्में अमूमन अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर्स की लाइफ पर बेस्ड होती थीं। उन्होंने सत्या, शूल, सरकार और कंपनी सहित कई हिट फिल्मों की मेकिंग की है। वे अपनी फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। सत्या ने 6 फिल्मफेयर अवार्ड जीते थे। राम गोपाल वर्मा पिछले कई सालों से अपनी फिल्मों के लिए कम बल्कि कॉन्ट्रोवर्सी के लिए ज्यादा जाने जाते हैं।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *