Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Rakul-Jackie’s wedding video is out | रकुल-जैकी की शादी का वीडियो आउट हुआ: हल्दी सेरेमनी से लेकर मंडप तक की झलक दिखी, समंदर में मस्ती करता नजर आया कपल

[ad_1]

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी की। शादी पारंपरिक रूप से पंजाबी और सिंधी रीति-रिवाज से हुई। वेडिंग सेरेमनी साउथ गोवा में लोकेटेड आईटीसी ग्रैंड होटल में रखी गई। इस शादी में कपल के रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। ऐसे में आज रकुल और जैकी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी का वीडियो शेयर किया है।

रकुल-जैकी की शादी का वीडियो सामने आया
शादी के इस वीडियो में रकुल प्रीत और जैकी भगनानी के प्री-वेडिंग फंक्शंस की झलक दिखी। हल्दी, मेहंदी, संगीत और मंडप तक के नजारे देखने को मिले। रकुल और जैकी समंदर किनारे सात फेरे लेते दिखाई दिए।

शादी को यादगार बनाने के लिए जैकी ने रकुल को दी थी इमोशनल गिफ्ट
बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक जैकी ने एक इमोशनल सॉन्ग के जरिए रकुल को सरप्राइज दिया। इस सॉन्ग में दोनों की लव-स्टोरी बयां की गई। सॉन्ग का टाइटल था- बिन तेरे, जिसे मयूर पूरी ने लिखा था। इसके अलावा, म्यूजिकल सिंगल के संगीतकार तनिष्क बागची हैं, जिन्होंने जहरा एस खान और रोमी जैसे कलाकारों के साथ गाना भी गाया है।

2 सालों के रिलेशनशिप के बाद की शादी
जैकी भगनानी और रकुल प्रीत पिछले 2 सालों से रिलेशनशिप में थे। रकुल ने 2022 में अपने बर्थडे पर जैकी के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट कर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। उन्होंने जैकी को उस साल का ‘सबसे बड़ा गिफ्ट’ बताया था। अपनी लव स्टोरी के बारे में रकुल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो दोनों पड़ोसी थे, लेकिन कभी उनकी बातचीत नहीं हुई थी। फिर एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों मिले। इस मुलाकात के बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई। कुछ समय की दोस्ती के बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। आखिरकार 21 फरवरी को कपल ने शादी की।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *