

- Hindi News
- Sports
- Rafael Nadal Expresses Doubt Over Australian Open Participation Brisbane International Tennis Tournament In Brisbane Jordan Thompson
ब्रिस्बेन9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान राफेल नडाल को मेडिकल टाइम लेना पड़ा।
राफेल नडाल के ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने को लेकर संशय है। एक साल बाद ब्रिस्बेन इंटरनेशनल से टेनिस में वापसी करने वाले नडाल को क्वार्टर फाइनल के दौरान पुरानी चोट उभरने के बाद मेडिकल टाइम भी लेना पड़ा। शुक्रवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन थॉम्पसन ने 5-7 7-6(6) 6-3 से हराया।
मैच के बाद नडाल ने कहा उम्मीद है कि मैं जल्द ही ट्रेनिंग पर वापसी करूंगा और ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा ले सकूंगा, हालांकि मैं100 प्रतिशत आश्वत नहीं हूं। साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन 14 जनवरी से शुरू होना है।
एक साल बाद चोट से ब्रिस्बेन इंटरनेशनल से की थी वापसी
नडाल ने करीब एक साल के बाद प्रोफेशनल टेनिस में वापसी की थी। वे जनवरी 2023 में चोटिल हो गए और इसके बाद ब्रिस्बेन इंटरनेशनल से वह फिर से लौटे। पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में दूसरे दौर में हार गए थे। वह कूल्हे की समस्या से जूझ रहे थे और जून में सर्जरी के बाद उनका साल का सीजन खत्म हो गया था।

नडाल ने करीब एक साल के बाद प्रोफेशनल टेनिस में वापसी की थी।
बायें कूल्हे में सर्जरी वाली जगह पर ही दर्द
नडाल ने मैच के बाद कहा कि बायें कूल्हे में दर्द उसी जगह पर थी, जिसका मैंने पिछले साल जून में ऑपरेशन कराया था। थकान की वजह से मांसपेशियों में थोड़ा दर्द महसूस हुआ। यह पिछले सीजन से अलग थी। पिछले सीजन में मुझे ज्यादा दर्द महसूस हुआ था। उम्मीद है कि कंपीटीशन में खेलने से मांशपेशियों में मजबूती आएगी।
नडाल ने टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच जीते
नडाल को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन थॉम्पसन इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराकर जीत के साथ शुरुआत की थी। वहीं उन्होंने दूसरे दौर में जेसन कुबलर को हरा कर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
क्वार्टर फाइनल में हार के बाद नडाल ने कहा कि बायें कूल्हें में दर्द हो रहा था, लेकिन इसे हार के लिए बहाना नहीं बनाया जा सकता है। जॉर्डन थॉम्पसन ने बेहतर खेली और वे जीत के हकदार थे।
दो बार जीत चुके हैं ऑस्ट्रेलिया ओपन
नडाल ने 2009 और 2022 में दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है। वे अब तक 22 ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 14 फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है।
[ad_2]
Source link