Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Pure Ecodrift 350 electric bike launched at ₹1.30 | फुल चार्ज पर 171 किलोमीटर की रेंज का दावा, रिवोल्ट RV400 से मुकाबला

[ad_1]

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्योर ईवी (PURE EV) ने आज (मंगलवार, 21 नवंबर) इंडियन मार्केट में प्योर ईको ड्रिफ्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक का लॉन्ग रेंज वैरिएंट लॉन्च किया है। हैदराबाद की टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चर कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम, कीमत 1.30 लाख रुपए रखी है।

ईको ड्रिफ्ट की प्राइस अलग-अलग शहरों और राज्यों में मिलने वाली सब्सिडी के अनुसार अलग-अलग होगी। कस्टमर्स देशभर में प्योर ईवी के ऑफिशियल डीलरशिप पर इलेक्ट्रिक बाइक को बुक कर सकते हैं।

प्योर इकोड्राफ्ट 350 : बैटरी और रेंज
कंपनी का दावा है कि बाइक को फुल चार्ज करने पर 171 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज मिलती है। प्योर ईवी का कहना है कि इस रेंज के साथ प्योर इकोड्राफ्ट 350 ईवी 110cc कम्यूटर बाइक सेगमेंट में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। ​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

प्योर ईवी का कहना है कि इकोड्राफ्ट 350 ई-बाइक ICE (इंटरनल कंप्यूटर इंजन) कंप्यूटर मोटरसाइकिलों की तुलना में 7,000 रुपए और उससे अधिक की मंथली सेविंग का वादा करती है। ​​​​​​​प्योर इकोड्राफ्ट 350 में AIS 156 से सर्टिफाइड 3.5 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। ई-बाइक के लोअर वैरिएंट में 3.0 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार के फुल चार्ज पर 85 से 135 किमी तक की रेंज देता है।

बैटरी को चार्ज करने के लिए 60 वोल्ट का चार्जर दिया गया है। इससे बैटरी को 3 घंटे में 20-80% और 6 घंटे में 0-100% चार्ज किया जा सकता है। बैटरी पैक 6 MCU के साथ 3.5 kWh वाली इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। ये मोटर 4hp की पावर और 40nm का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक की टॉप स्पीड 75 kmph है और इसमें तीन अलग-अलग राइडिंग मोड मिलते हैं।

प्योर ईवी ईको ड्रिफ्ट : डिजाइन और कलर
डिजाइन के मामले में, EcoDryft एक बेसिक कम्यूटर मोटरसाइकिल की तरह नजर आती है, जिसमें एक एंग्यूलर हेडलैम्प, 5-स्पोक एलॉय व्हील और एक सिंगल-पीस सीट आदि मिलते हैं। इलेक्ट्रिक बाइक चार कलर वैरिएंट ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड में अवेलेबल है।

प्योर इकोड्राफ्ट 350 : फीचर्स
इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में रिवर्स मोड, कोस्टिंग रीजेन, हिल-स्टार्ट असिस्ट से लेकर डाउन-हिल असिस्ट और पार्किंग असिस्ट जैसी फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि बाइक का स्मार्ट AI सिस्टम चार्ज की स्थिति (SOC) और स्वास्थ्य की स्थिति (SOH) के अनुसार बैटरी की लॉन्ग लाइफ फिक्स करने में अहम भूमिका निभाता है।

प्योर इकोड्राफ्ट 350 : राइवल्स
कंपनी का कहना है कि प्योर ईवी हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन और बजाज प्लैटिना जैसी एंट्री-लेवल ICE कम्यूटर मोटरसाइकिलों को टारगेट करती है। इसके अलावा यह इंडियन मार्केट में हॉप ऑक्सो और रिवोल्ट RV400 जैसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को टक्कर देती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *