Friday , 1 August 2025
Breaking News

Pujara scored a century in Ranji Trophy saurashtra vs Rajasthan | पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में शतक जमाया: राजस्थान के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए 110  रन की पारी खेली; मुंबई के लिए शॉ की भी वापसी

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में अपना दूसरा शतक जमाया। पुजारा ने 110 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए।

ग्रुप ए के मैच में शुक्रवार को जयपुर के मैदान पर सौराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 4 विकेट पर 242 रन बनाए। शेल्डन जैक्सन 78 रन बना कर क्रीज पर है। वे दूसरे दिन अर्पित वसवड़ा के साथ खेल को आगे बढ़ाएंगे।

वहीं, दूसरे रणजी मुकाबले में पृथ्वी शॉ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 159 रन की पारी खेली। उन्होंने 13 अगस्त को इंग्लैंड के डोमेस्टिक टूर्नामेंट में आखिरी मैच खेला था, जिसके बाद उन्हें घुटने में चोट आ गई थी।

पुजारा-जैक्सन ने की 168 रन की साझेदारी की
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की टीम 32वें ओवर में 3 विकेट पर 74 रन पर सिमटने के बाद मुश्किल में फंस गई थी। यहां से पुजारा और जैक्सन ने पारी संभाली और साथ 168 रन की साझेदारी की।

ओपनिंग करने उतरे केविन जिवरजानी 0 रन और हार्विक देसाई 21 रन बना कर पवेलियन लौटे। वहीं, विश्वराज जडेजा 22 रन ही बना सके।

कुकना अजय सिंह को 2 विकेट
राजस्थान की ओर से कुकना अयज सिंह को 2 विकेट मिले। वहीं, मानव सुथार और अनिकेत चौधरी को 1-1 विकेट मिला।

पृथ्वी शॉ की वापसी, 159 रन की पारी खेली
मुंबई के लिए पृथ्वी शॉ की वापसी हो गई है। शुक्रवार को मुंबई ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ रायपुर के मैदान पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। ओपनींग करने उतरे शॉ ने 18 चौके और 3 सिक्स लगा कर 159 रन की पारी खेली। वहीं, उनके साथ भुपेन ललवानी ने 102 रन बनाए। कप्तान रहाणे 1 रन बना कर आउट हुए। मुंबई ने पहले दिन 4 विकेट पर 310 रन बनाए।

बॉलिंग में आशीष चौहान को 3 विकेट और विश्वास मलिक को 1 सफलता मिली।

रणजी ट्रॉफी के अन्य मुकाबलों के नतीजे …

पडिकल के शतक से कर्नाटक मजबूत
कर्नाटक ने चेन्नई के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ 5 विकेट पर 288 रन बनाए। कर्नाटक के देवदत्त पडिकल 151 रन बनाकर नाबाद है। रविकुमार समर्थ ने भी 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

बॉलिंग में साई किशोर को 3 विकेट मिले। वहीं अजीत राम को 2 विकेट हासिल हुए।

हरियाणा ने 338 रन बनाए
हरियाणा ने जमशेदपुर में झारखंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 89 ओवर में 6 विकेट पर 338 रन बनाए। अंकित कुमार ने 109 रन की पारी खेली। वहीं, राहुल तेवतिया 51 रन पर नाबाद है।बॉलिंग में अनुकूल रॉय और उत्कर्ष सिंह को 2-2 विकेट मिले। ववही्ंस, शाहबाज नदीम और सौरभ शेखर को 1-1 सफलता हासिल हुई।

सचिन बेबी के शतक से केरल मजबूत
केरेला ने बंगाल के खिलाफ टॉस जीतकर तिरुवनंतपुरम नें बल्लेबाजी चुनी। पहले दिन केरल ने 4 विकेट पर 265 रन बनाए। सचिन बेबी 110 रन बनाकर नाबाद है। कप्तान सैमसन 8 रन बना कर आउट हुए। सुरज सिंह, आकाश दीप, अंकित मिश्रा और शाहबाज अहमद को 1-1 विकेट मिला।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *