Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Prabhas Injury Recovery Update; Salaar Actor On Short Break | इंजरी के चलते शॉर्ट ब्रेक पर गए प्रभास!: सर्जरी के लिए जा सकते हैं यूरोप, मार्च में काम पर लौटेंगे

[ad_1]

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ के सुपरस्टार प्रभास एक महीने के शॉर्ट ब्रेक पर गए हैं। इस ब्रेक के दौरान हेल्थ केयर उनकी टॉप प्रायोरिटी होगी। एक रिपोर्ट की मानें तो प्रभास अभी तक इंजरी से पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं। ऐसे में वो सर्जरी के लिए यूरोप भी जा सकते हैं।

एक्टर से जुड़े सूत्राें ने बताया, ‘प्रभास को पिछली फिल्म सालार के लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। अब वो इस ब्रेक पर खुद को रिफ्रेश करेंगे और अपनी हेल्थ पर भी फोकस करेंगे। एक्टर मार्च के बाद अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर जुटेंगे।’

कल्कि के मेकर्स ने हाल ही में इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस की है।

कल्कि के मेकर्स ने हाल ही में इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस की है।

वापस आकर ‘कल्कि’ का बाकी काम निपटाएंगे

सूत्रों ने आगे बताया, ‘मार्च में काम पर लौटने के बाद प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के बचे हुए काम को पूरा करेंगे। यह फिल्म इस साल 9 मई को रिलीज होनी है। इससे पहले यह इसी साल 12 जनवरी को रिलीज हाेने वाली थी। इस फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी होंगे।

‘कल्कि’ के अलावा प्रभास के पास ‘एनिमल’ फेम डायरेक्टर संदीप रेड्‌डी वांगा की ‘स्पिरिट’ और मारुति की ‘द राजा साहब’ भी है। इसमें प्रभास के अपोजिट मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल होंगी।

सालार में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी अहम रोल में थे।

सालार में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी अहम रोल में थे।

सालार ने किया था 715 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
दिसंबर 2023 में रिलीज हुई सालार ने ग्लोबली 715 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। यह ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘एनिमल’ के बाद चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। वहीं इसके साथ रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘डंकी’ ने 470 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *