Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Piyush Goyal reached Tesla’s manufacturing facility | मस्क बोले- कैलिफोर्निया नहीं आ पाने के लिए खेद है, फ्यूचर में मीटिंग की आशा रखता हूं

[ad_1]

कैलिफोर्निया3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पीयूष गोयल की टेस्ला की भारत में फैक्ट्री लगाने के प्लान पर एलन मस्क के साथ मीटिंग हो सकती है। - Dainik Bhaskar

पीयूष गोयल की टेस्ला की भारत में फैक्ट्री लगाने के प्लान पर एलन मस्क के साथ मीटिंग हो सकती है।

कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कैलिफोर्निया में टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी विजिट की। हालांकि, इस दौरान कंपनी के मालिक एलन मस्क मौजूद नहीं थे। उन्होंने एक X पोस्ट में लिखा- ‘आपका टेस्ला में आना सम्मान की बात है! आज कैलिफोर्निया नहीं आ पाने के लिए मुझे खेद है, लेकिन मैं फ्यूचर डेट में मीटिंग की आशा रखता हूं।’

पीयूष गोयल ने तस्वीरें शेयर करते हुए X पर लिखा- ‘प्रतिभाशाली भारतीय इंजीनियरों और फाइनेंस प्रोफेशनल्स को सीनियर पोजिशन पर काम करते हुए और टेस्ला की रिमार्केबल जर्नी में योगदान करते हुए देखकर बेहद खुशी हुई।’ गोयल ने कहा- ‘एलन मस्क की मैग्नेटिक प्रेजेंस को मिस किया और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

पीयूष गोयल ने टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में कार के बारे में जानकारी ली।

पीयूष गोयल ने टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में कार के बारे में जानकारी ली।

विजिट के दौरान पीयूष गोयल यहां काम करने वाले भारतीय इंजीनियर्स से मिले।

विजिट के दौरान पीयूष गोयल यहां काम करने वाले भारतीय इंजीनियर्स से मिले।

गोयल ने कहा- भारतीय इंजीनियरों को यहां काम करते हुए देखकर बेहद खुशी हुई।

गोयल ने कहा- भारतीय इंजीनियरों को यहां काम करते हुए देखकर बेहद खुशी हुई।

तबीयत ठीक नहीं होने के कारण मस्क यहां नहीं आए, गोयल को अधिकारियों ने फैक्ट्री दिखाई।

तबीयत ठीक नहीं होने के कारण मस्क यहां नहीं आए, गोयल को अधिकारियों ने फैक्ट्री दिखाई।

टेस्ला की भारत में फैक्ट्री लगाने के प्लान पर मीटिंग
बीते दिनों न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि मस्क और गोयल के बीच होने वाली मीटिंग का फोकस टेस्ला की भारत में फैक्ट्री लगाने के प्लान पर होगा। इसके साथ ही चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि मीटिंग में भारत में बन रही नई पॉलिसी पर भी चर्चा हो सकती है। इस पॉलिसी में इलेक्ट्रिक कारों को इम्पोर्ट करने पर टैक्स घटाकर 15% करने का प्रस्ताव है। टैक्स तभी घटाया जाएगा जब कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग करेगी।

वर्तमान में 40,000 डॉलर (लगभग 32.5 लाख रुपए) से कम कीमत वाली कारों के लिए 70% और इससे अधिक कीमत वाली कारों के लिए 100% कस्टम ड्यूटी लगाती है।

इसी साल जून में प्रधानमंत्री मोदी से मिले थे मस्क
इसी साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्यूयॉर्क में टेस्ला के CEO एलन मस्क ने मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद मस्क ने कहा था- भारत में दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में अधिक संभावनाएं हैं। मैं भारत के भविष्य को लेकर उत्साहित हूं। मैं मोदी का फैन हूं। यह एक शानदार मुलाकात थी और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं।

पीएम मोदी ने भी इस मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आज आपसे शानदार मुलाकात हुई एलन मस्क। हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के इश्यूज पर बातचीत की।’

पिछले साल टेस्ला और सरकार के बीच नहीं बनी थी बात

  • पिछले साल टेस्ला ने भारत आने की इच्छा जताई थी, लेकिन तब कंपनी और सरकार के बीच बात नहीं बन पाई थी। टेस्ला ने सरकार से पूरी तरह से असेंबल गाड़ियों पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 100% से घटाकर 40% करने की मांग की थी।
  • कंपनी चाहती थी कि उसकी गाड़ियों को लग्जरी नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल माना जाए, लेकिन सरकार ने कहा था कि दूसरे देशों से इंपोर्ट किए जाने वाले किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर इंपोर्ट ड्यूटी माफ या कम करने का कोई भी इरादा नहीं है।
  • सरकार ने कहा था कि अगर टेस्ला भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने का कमिटमेंट करती है तो इंपोर्ट पर छूट देने पर विचार किया जाएगा। हालांकि, मस्क चाहते थे कि पहले भारत में कारों की बिक्री की जाए, इसके बाद प्लांट लगाने का विचार किया जाएगा।
  • 27 मई 2022 को भी एक ट्वीट में रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने कहा था, ‘टेस्ला ऐसे किसी लोकेशन पर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नहीं लगाएगी जहां उसे पहले से कारों को बेचने और सर्विस की परमिशन नहीं है।’
खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *