Saturday , 2 August 2025
Breaking News

PhysicsWallah announces Marketing Associate vacancy, 1 year experience required, Pan India job | प्राइवेट नौकरी: PhysicsWallah ने मार्केटिंग एसोसिएट वैकेंसी निकाली, 1 साल एक्सपीरियंस जरूरी, पैन इंडिया जॉब

[ad_1]

  • Hindi News
  • Career
  • PhysicsWallah Announces Marketing Associate Vacancy, 1 Year Experience Required, Pan India Job

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एडटेक कंपनी, PhysicsWallah ने मार्केटिंग एसोसिएट के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को मार्केट रिसर्च करना होगा और साथ ही रिसर्च फाइंडिंग को रिपोर्ट करना होगा। यह वैकेंसी विद्यापीठ मार्केटिंग डिपार्टमेंट में है।

रोल और रिस्पॉन्सिबलिटी :

  • मार्केट रिसर्च कंडक्ट करना।
  • मार्केटिंग टीम को सपोर्ट करना।
  • डे-टू-डे एडमिनिस्ट्रेटिव टास्क पूरा करना।
  • इवेंट्स, प्रोजेक्ट्स और कैंपेन प्लान करने में हेल्प करना।
  • BTL / ATL एक्टिविटीज करना।
  • रिसर्च फाइंडिंग्स को रिपोर्ट करना।
  • प्रपोजल्स, एडवर्टाइजमेंट्स और प्रजेंटेशन क्रिएट करने में हेल्प करना।
  • स्कूल विजिट करना।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • कैंडिडेट के पास बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।

एक्सपीरियंस :

  • कैंडिडेट के पास मार्केटिंग फील्ड में 1 से 3 सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

जरूरी स्किल्स :

  • B2B सेल्स में एक्सपीरियंस।
  • फील्ड मार्केटिंग और BTL मार्केटिंग में एक्सपीरियंस।
  • अच्छी कंविसिंग और कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए।
  • इसके अलावा, अच्छी नेगोसिएशन स्किल्स होनी चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, PW में सेल्स एसोसिएट्स की सलाना सैलरी 1.8 लाख रुपए से 5.5 लाख रुपए के बीच तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

  • यह एक पैन इंडिया (मल्टिपल लोकेशन) जॉब है।

कैसे करें अप्लाय :

  • कैंडिडेट नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट पर अप्लाय कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी के बारे में :

  • Physics Wallah Private Limited (आमतौर पर Physics Wallah या PW के नाम से जाना जाता है) एक इंडियन मल्टीनेशनल एजुकेशनल टेक्नेलॉजी कंपनी है। इसका हेडक्वाटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है। इसकी स्थापना अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने साल 2020 में की थी। यह $1.1 बिलियन के मूल्यांकन पर $100 मिलियन जुटाने के बाद जून 2022 में एक यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है। यह देश की 101वीं यूनिकॉर्न स्टार्टअप कंपनी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Check Also

Bihar State Cooperative Bank has released recruitment for the post of Officer, age limit is 30 years, selection is through exam | सरकारी नौकरी: बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक ने ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, एज लिमिट 30 साल, एग्जाम से सिलेक्शन

[ad_1] Hindi NewsCareerBihar State Cooperative Bank Has Released Recruitment For The Post Of Officer, Age …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *