Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Philippines quake Japan also issues tsunami alert | सुनामी अलर्ट जारी; जापान ने भी रेस्क्यू टीम से तैयार रहने को कहा

[ad_1]

मनीला/टोक्यो11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जापान सरकार ने भी सुनामी वॉर्निंग जारी की है। (प्रतीकात्मक) - Dainik Bhaskar

जापान सरकार ने भी सुनामी वॉर्निंग जारी की है। (प्रतीकात्मक)

फिलीपींस में शनिवार शाम 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद वहां सुनामी वॉर्निंग जारी कर दी गई। यह जानकारी यूरोपीय-मेडिटेरियन सीस्मेलॉजिकल सेंटर ने दी है। भूकंप की गहराई जमीन से 63 किलोमीटर नीचे थी। पिछले महीने भी यहां 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था। तब 8 लोगों की मौत हो गई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक- शनिवार को आए भूकंप का केंद्र मिन्दानो इलाका है।

CNN ने फिलीपींस के मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि 6.1, 5.1, और 5.7 तीव्रता के आफ्टर शॉक्स भी आए हैं। अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है। एयरफोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

जापान भी अलर्ट पर
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की देर रात जारी रिपोर्ट के मुताबिक- फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप और सुनामी अलर्ट जारी होने के बाद जापान सरकार ने भी रेस्क्यू टीम को सतर्क रहने को कहा है। जापान के पश्चिमी किनारों पर पैनी नजर रखी जा रही है। जापान की मेट्रोलॉजिकल एजेंसी ने भी इसकी पुष्टि की है। एजेंसी के मुताबिक- फिलीपींस के समुद्री इलाकों में जबरदस्त हलचल देखी गई है और इसका असर जापान तक हो सकता है।

रिपोर्ट में एक जापानी अफसर के हवाले से कहा गया- फिलीपींस में एक मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं और इनका असर रविवार तड़के जापान के समुद्री किनारों पर देखा जा सकता है। समुद्री किनारों के करीब रहने वाले लोगों से कहा गया है कि वो फिलहाल सुरक्षित जगहों पर चले जाएं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *