

11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराया था।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट यानी 26 दिसंबर को खेली जाने वाली टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है। दूसरे मुकाबले में पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को मौका दिया है। वहीं पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के लिए 12 खिलाड़ियों की घोषणा की है।
फाइनल प्लेइंग इलेवन का ऐलान टॉस के दौरान करेंगे। पाक टीम प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव कर सकता है। पहले टेस्ट के प्लेइंग इलेवन में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को बाहर कर दिया है, उनकी जगह मोहम्मद रिजवान को टीम को शामिल किया है। रिजवान ने शुक्रवार और शनिवार को विक्टोरियन इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। सरफराज अहमद ने पर्थ टेस्ट में दोनों पारियों में 7 रन बनाए थे। पहले टेस्ट में सरफराज अहमद को मौका देने पर भी कप्तान शान मसूद पर सवाल उठे थे।
दूसरे टेस्ट में खुर्रम शहजाद चोट के कारण टीम से बाहर हो गए है। उनकी जगह टीम में हसन अली और मीर हमजा में से कोई एक इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं, तो वहीं फहीम अशरफ भी पाकिस्तान की इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे।
मेलबर्न टेस्ट से पहले मसूद ने प्रेस कांफ्रेस में सरफराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने पर भी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि सरफराज घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। अगर पहले टेस्ट में एक बदलाव कर भी दिया होता तो मैच के रिजल्ट पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला था। सरफराज और मोहम्मद रिजवान में कोई कॉन्पटिशन नहीं है। हम सभी रिजवान की प्रतिभा को जानते हैं। सरफराज को पहले टेस्ट में इसलिए मौका दिया गया क्योंकि उन्होंने 2016 में 56.50 की औसत से रन बनाए थे। सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए इनको तव्वजो दी गई।

मोहम्मद रिजवान को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में लिया गया है।
दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट जीतने वाली टीम को ही मेलबर्न में मौका दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 360 रनों से हराया।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की आखिरी 12
इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल, साजिद खान
[ad_2]
Source link