Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Parliament Security Breach Reaction; Reuters BBC | Lok Sabha Security | BBC ने कहा- संसद हमले की बरसी पर घुसपैठ की कोशिश गंभीर, गल्फ न्यूज ने भी कवर किया

[ad_1]

नई दिल्ली/वॉशिंगटन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बुधवार को संसद हमले की 22वीं बरसी पर एक बार फिर पार्लियामेंट की सुरक्षा में चूक हुई। विजिटर्स गैलरी से दो लोग लोकसभा में कूदे। इन लोगों ने स्मोग स्प्रे भी छोड़ा यह पीले रंग का था। हालांकि, सांसदों ने इन्हें पकड़ लिया और कोई बड़ी अनहोनी टल गई।

पुरानी संसद की इमारत में 13 दिसंबर, 2001 को 5 आतंकियों ने हमला किया था। इसमें दिल्ली पुलिस के 5 जवान समेत 9 लोगों की मौत हुई थी। वर्ल्ड मीडिया ने भी इस घटना की जानकारी दी है।

‌‌BBC ने कहा- सांसदों की सुरक्षा को खतरा

ब्रिटिश मीडिया हाउस BBC ने इस घटना की तफ्सील से जानकारी दी। कहा- इस घटना से संसद की सुरक्षा पर चिंता बढ़ गई है। दो लोग निचले सदन में वहां तक पहुंच गए, जहां सांसद बैठते हैं और इस वक्त सदन की कार्रवाई चल रही थी। इन लोगों ने न सिर्फ नारेबाजी की, बल्कि कलर स्प्रे भी किया। जो तस्वीरें सामने आईं हैं, उनमें देखा जा सकता है कि सांसद और सुरक्षाकर्मी इन लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं और वो कामयाब भी रहे। एक आरोपी तो सांसदों की टेबल पर कूदता नजर आ रहा है। हालांकि, इन लोगों की इस हरकत का मकसद साफ नहीं हो सका है। पूछताछ जारी है।

Bloomberg ने कहा- संसद की कार्यवाई स्थगित

अमेरिकी अखबार ब्लूमबर्ग ने भी संसद में घुसपैठ की घटना को गंभीर बताया। कहा- पिछली बार हमला 22 साल पहले पुरानी संसद पर हुआ था। इसमें कुल मिलाकर 14 लोग मारे गए थे। परेशान करने वाली बात यह है कि ताजा घुसपैठ की यह घटना इस हमले की बरसी पर हुई।

इसे हमला तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह सुरक्षा में चूक जरूर है। दो लोग पार्लियामेंट के लोअर हाउस में उस जगह तक पहुंच गए जहां सांसद बैठते हैं और इस घटना की वजह से संसद की कार्यवाही को रोकना पड़ा।

गल्फ न्यूज ने भी सुरक्षा में चूक का मामला बताया

  • ज्यादातर विदेशी मीडिया ने न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट को पब्लिश किया। सऊदी अरब के अखबार ‘गल्फ न्यूज’ ने कहा- एक आदमी विजिटर्स गैलरी से कूदकर वहां पहुंच गया, जहां सीधे जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि बैठते हैं। यह वास्तव में सुरक्षा में चूक का गंभीर मामला है।
  • यह इसलिए और गंभीर हो जाता है, क्योंकि 13 दिसंबर को संसद पर हमले की 22वीं बरसी थी। ऐसे में सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स और सख्त होने चाहिए थे। दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और इनसे पूछताछ के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी।
  • कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा- एक बार फिर संसद पर हमले की कोशिश हुई। एक और कांग्रेस सांसद ने नारेबाजी का जिक्र किया।

CNN ने इसे गंभीर चूक कहा

अमेरिकी मीडिया हाउस CNN ने बुधवार को लोकसभा में दो लोगों के विजिटर्स गैलरी से सांसदों के बीच कूदकर पहुंचने को सुरक्षा में बेहद गंभीर चूक का मामला बताया। कहा- ये इसलिए भी अहम है, क्योंकि दो दशक पहले भारतीय संसद पर आतंकी हमला हुआ था।

CNN ने संसद टीवी के फुटेज का स्क्रीन शॉट कवर इमेज के तौर पर इस्तेमाल किया। इसमें कहा गया कि इस घटना के बाद कुछ सांसद बहुत डर गए थे। यही वजह है कि संसद की कार्यवाही को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *