








10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मशहूर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी एक पाकिस्तानी डिजाइनर के लिए एड शूट करके सुर्खियों में आ गई हैं। पलक हाल ही में पाकिस्तानी डिजाइनर फैजा सक्लेन के लेटेस्ट कैंपेन ‘लिलियाना’ का चेहरा बनी हैं। फैजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नए आउटफिट्स के फोटो शेयर किए हैं जिसके लिए उनकी मॉडलिंग पलक ने की।

23 साल की पलक, श्वेता तिवारी और उनके एक्स हस्बैंड राजा चौधरी की बेटी हैं।
फैजा के आउटफिट्स में पलक ने करवाया फोटोशूट
फैजा ने सोशल मीडिया पर जो फोटो-वीडियोज अपलोड किए उनमें पलक लॉन सूट, स्लीवलेस शर्ट और सिल्क दुपट्टे समेत कई आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को कुछ यूजर्स ने पसंद किया है। वहीं कई पाक यूजर्स ऐसे भी हैं जो ट्रोलिंग कर रहे हैं।


फैजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पलक के कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं।
पाक यूजर्स ने किया ट्रोल
सोशल मीडिया पर जहां कुछ पाकिस्तानी यूजर्स पलक को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने पलक को अपने कैंपेन के लिए मॉडल चुनने पर फैजा को भी ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा- जब इंडिया पाक कलाकारों को मौका नहीं दे रही तो हम वहां के कलाकारों को काम क्यों दे रहे हैं? वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘पाकिस्तान में मॉडल और एक्ट्रेस खत्म हो गईं क्या जो आप वहां से लेकर आए?’




सोशल मीडिया पर कई पाक यूजर्स पलक और फैजा दोनों को ही ट्रोल कर रहे हैं।
इब्राहिम को डेट करने पर चर्चा में हैं पलक
वर्क फ्रंट पर पलक आखिरी बार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई थीं। इन दिनों वो सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट करने को लेकर चर्चा में हैं। दोनों कई बार पार्टीज और फुटबॉल ग्राउंड में साथ नजर आए हैं।

पलक और इब्राहित कई बार एक दूसरे के साथ नजर आए हैं।
[ad_2]
Source link