Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Pakistan tour of Australia; PCB announced test team against Australia; Shan Masood| Babar Azam| Shaheen Shah Afridi | शान मसूद नए कप्तान; बाबर-शाहीन भी चुने गए, सीरीज 14 दिसंबर से होगा

[ad_1]
  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Pakistan Tour Of Australia; PCB Announced Test Team Against Australia; Shan Masood| Babar Azam| Shaheen Shah Afridi

इस्लामाबाद21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शान मसूद ने 30 टेस्ट में 28.51 की औसत से 1597 रन बनाए। उनके नाम 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे। - Dainik Bhaskar

शान मसूद ने 30 टेस्ट में 28.51 की औसत से 1597 रन बनाए। उनके नाम 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। शान मसूद को टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जबकि पूर्व कप्तान बाबर आजम और टी-20 टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को 18 मेंबर्स की टीम में जगह दी गई है। भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस्तीफा दे दिया था।

पाकिस्तानी टीम को 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया में 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 14 से 18 दिसंबर, दूसरा मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर और तीसरा सिडनी में 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा।

साईम अयूब और खुर्रम शहजाद पहली बार चयनित
टॉप ऑर्डर बैटर साईम अयूब और मीडियम पेसर खुर्रम शहजाद पहली बार टेस्ट टीम में चुने गए हैं। लेफ्टी बैटर अयूब ने 8 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 123.00 के स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए हैं, जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका एवरेज 46.47 का है। अयूब ने 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक के सहारे 1069 रन बनाए।

दाएं हाथ के गेंदबाज खुर्रम पहली पर सीनियर नेशनल टीम में चुने गए हैं। वे 44 फर्स्ट क्लास मैचों में 135 विकेट हासिल कर चुके हैं। शहजाद की इकोनॉमी 3.58 की रही है।

फहीम अशरफ, मीर हमजा और मोहम्मद वसीम की वापसी
पाकिस्तानी टेस्ट टीम में फहीम अशरफ, मीर हमजा और मोहम्मद वसीम जूनियर की वापसी हुई है। बांए हाथ के तेज गेंदबाज और टी-20 टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी को भी टीम में शामिल हैं।

वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने छोड़ी कप्तानी
भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी। उसकी जगह शान मसूद को टेस्ट और शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया था। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम 9 में से 4 मैच ही जीत सकी और लीग स्टेज से बाहर हो गई।

कोच-चयनकर्ता भी बदले
वर्ल्ड कप के बाद टीम के कोच कोच मिकी ऑथर और चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। बाद में पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज और पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज को चीफ सिलेक्टर बनाया गया।

यह है टीम
शान मसूद (कप्तान), अमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शरफराज अहमद (विकेटकीपर), साउद शहील और शाहीन शाह अफरीदी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *