


इस्लामाबाद20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शाहबाज दूसरी बार बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं। वो अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक PM रह चुके हैं।
शाहबाज शरीफ आज दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगें। पाकिस्तानी मीडिया ARY न्यूज के मुताबिक, शाहबाज राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे। प्रेसिडेंट आरिफ अल्वी उन्हें शपथ दिलाएंगे। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, केयरटेकर प्रधानमंत्री रहे अनवार उल हक काकड़, सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल मौजूद रहेंगे।
शाहबाज 3 मार्च 2024 को पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री चुने गए थे। संसद में हुई वोटिंग में उन्हें 201 सांसदों का साथ मिला था। इसके बाद उन्होंने संसद में 1 घंटे के 24 मिनट भाषण दिया था। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई थी। उन्होंने खुद को PM की जगह विपक्ष का नेता बता दिया।
इसके अलावा उन्होंने कश्मीर का जिक्र किया था। कहा था- कश्मीर में लोगों की हत्या हो रही है। वहीं इजराइल लगातार गाजा में बमबारी कर रहा है। फिलिस्तीनियों और कश्मीरियों पर जुल्म ढाए जा रहे हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुदाय चुप्पी साधे हुए है। हम सबको साथ मिलकर कश्मीर और फिलिस्तीन की आजादी के लिए संसद में एक प्रस्ताव पास करना चाहिए।

प्रधानमंत्री बनने के बाद शाहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की संसद को संबोधित किया था।
शाहबाज दूसरी बार बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री
यह दूसरी बार है, जब शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के PM चुने गए हैं। इससे पहले साल 2022 में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद शाहबाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री बने थे। उन्होंने 12 अप्रैल 2022 को PM पद की शपथ ली थी। वो अगस्त 2023 तक पाकिस्तान के PM रहे। अगस्त 2023 में आम चुनाव कराने के लिए संसद भंग कर दी गई थी।

चुनाव के 24 दिन बाद चुना गया पाकिस्तान में प्रधानमंत्री
- 3 मार्च को संसद का सत्र शुरू होते ही PTI समर्थक सांसद इमरान खान के पक्ष में ‘आजादी’ और ‘कैदी नंबर 804’ के नारे लगाते नजर आए। इसके जवाब में PML-N के सांसदों ने ‘लॉन्ग लिव नवाज’ के नारे लगाए।
- 8 फरवरी को चुनाव के बाद नवाज शरीफ की PML-N और बिलावल भुट्टो की PPP पार्टी ने बहुमत हासिल करने के लिए गठबंधन किया। इस गठबंधन ने नवाज के छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को PM पद का उम्मीदवार घोषित किया था।
- 11 फरवरी को 67 घंटों के बाद सभी सीटों के नतीजे घोषित हुए। इसमें किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। हालांकि इमरान समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवारों ने सबसे ज्यादा 93 सीटें जीतीं।
- इसके बाद 29 फरवरी को नेशनल असेंबली का पहला सत्र बुलाया गया। सभी सांसदों ने पद की शपथ ली। इसके बाद 1 मार्च को नेशनल असेंबली में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव हुए। दोनों में PML-N समर्थन वाले उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।
- प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद अब 9 मार्च को पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद के चुनाव होंगे। PML-N और PPP ने मिलकर आसिफ अली जरदारी को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं इमरान समर्थक SIC ने महमूद खान अचकजई को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।
[ad_2]
Source link