Sunday , 6 April 2025
Breaking News

Pakistan Army Vs Punjab Bhawalnagar Police; Soldiers Attack Video Goes Viral | पाकिस्तान के पंजाब में सेना ने पुलिस को पीटा: SHO-स्टेशन इंचार्ज को लॉक-अप में बंद कर मारा, पुलिस ने अवैध हथियार जब्त किए थे

[ad_1]

बहावलनगर1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फुटेज में पाकिस्तानी पुलिसकर्मी घायल हालत में दिख रहा है। - Dainik Bhaskar

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फुटेज में पाकिस्तानी पुलिसकर्मी घायल हालत में दिख रहा है।

पाकिस्तान के सैनिकों ने बुधवार को पंजाब प्रांत के बहावलनगर में पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया। घटना मदरीसा पुलिस स्टेशन की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने एक पाकिस्तानी सैनिक के भाई के पास से अवैध हथियारों का जखीरा जब्त किया था।

इसके बाद 7-8 गाड़ियों में बैठकर 40 से 50 सैनिक पुलिस स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेशन की चाबी छीन ली। इसके बाद उन्होंने छड़ी और राइफल के पीछे के हिस्से से पुलिस अधिकारियों की जमकर पिटाई की। सैनिकों ने स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) और स्टेशन इंचार्ज को भी मारा।

अधिकारियों के शरीर पर जख्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सैनिकों के हमले में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो के हवाले से बताया गया है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुलिसकर्मियों से वीडियो रिकॉर्डर छीन लिए थे। इसके बाद उन्हें लॉक-अप में बंद करके मारा गया।

तस्वीर पाकिस्तान के घायल पुलिसकर्मी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी फौज के 40-50 सैनिकों ने पंजाब पुलिस की पिटाई की।

तस्वीर पाकिस्तान के घायल पुलिसकर्मी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी फौज के 40-50 सैनिकों ने पंजाब पुलिस की पिटाई की।

फुटेज में पंजाब पुलिस के कर्मचारी पुलिस स्टेशन से भागते और दरवाजा फांदते नजर आ रहे हैं।

फुटेज में पंजाब पुलिस के कर्मचारी पुलिस स्टेशन से भागते और दरवाजा फांदते नजर आ रहे हैं।

पंजाब पुलिस बोली- मामले को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया
घटना के बाद पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर सफाई भी दी है। मामले को एक छोटी सी घटना बताते हुए पुलिस ने लिखा, “बहावलनगर की घटना को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। यह गलत धारणा बनाने की कोशिश की गई है कि पाकिस्तानी सेना और पंजाब पुलिस के बीच टकराव हुआ।”

पंजाब पुलिस ने आगे कहा, “हमने इसकी जांच कराई है और दोनों संस्थानों ने शांतिपूर्ण तरह से मामले को सुलझा लिया है। PAK सेना और पंजाब पुलिस आतंकियों, बदमाशों और खतरनाक अपराधियों से निपटने के लिए मिलकर काम कर रही है।”

ये खबरें भी पढ़ें…

पाकिस्तान में भीड़ ने महिला को घेरा:उसकी ड्रेस पर लिखे अरबी शब्दों को पवित्र आयतें समझा, कहा- ये ईशनिंदा, उसे मौत की सजा मिले

पाकिस्तान के लाहौर में भीड़ ने एक महिला को घेर लिया। उसे मारने की कोशिश करने लगी। उसके कपड़ों पर कुछ अरबी शब्द लिखे थे। लोगों ने इन शब्दों को कुरान की आयतें समझ लिया। भीड़ का कहना था कि महिला के कपड़ों पर कुरान की पवित्र आयतें लिखी हैं। ये इस्लाम धर्म का मजाक है।

महिला ने ईशनिंदा की है, जिसके लिए उसे मौत की सजा देनी चाहिए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ASP सैयदा शहरबानो नकवी ने भीड़ से महिला को बचाया। इस घटना की जानकारी पंजाब पुलिस ने 25 फरवरी को दी। पूरी खबर पढ़ें..

पाक में शिया बोले-कारगिल हाईवे को खोलो… हम भारत जाएंगे:फौज को दहशतगर्द बताया; बगावत दबाने आर्मी चीफ मुनीर ने भेजे उलेमा

पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में इन दिनों घमासान मचा है। कट्‌टरपंथी सुन्नी संगठनों और पाकिस्तानी सेना के दमन के खिलाफ अल्पसंख्यक शियाओं ने विद्रोह कर दिया है। पहली बार इस क्षेत्र के शिया संगठन फौज के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *