Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Orxa Mantis electric bike launched at ₹3.60 lakh | फुल चार्ज पर 221 किलोमीटर की रेंज का दावा, अल्ट्रावायलेट F77 से टक्कर

[ad_1]

बेंगलुरु2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ओरक्सा एनर्जीस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दी है। बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप का दावा है कि बाइक फुल चार्ज करने पर 221 किलोमीटर की रेंज देती है। प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में इसका मुकाबला अल्ट्रावायलेट F77 से होगा।

कंपनी ने इसकी कीमत 3.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) रखी है और इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। पहले 1000 कस्टमर्स के लिए बुकिंग अमाउंट 10,000 रुपए तय की गई है, इसके बाद बुकिंग अमाउंट 25,000 रुपए तक बढ़ जाएगा। ओरक्सा बाइक की डिलीवरी अप्रैल 2024 से अलग-अलग फेज में करेगी, जिसकी शुरुआत बेंगलुरु से होगी।

ओरक्सा मेंटिस : डिजाइन और कलर ऑप्शन
मेंटिस के लुक्स की बात करें तो इसमें एक यूनिक DRL डिजाइन, एक स्कल्प्ड टैंक और ट्विन प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप के साथ एक एंग्युलर डिजाइन मिलता है। ओरक्सा का दावा है कि 182 kg वेट के साथ मेंटिस अपने सेगमेंट में सबसे हल्की बाइक है। मेंटिस में स्प्लिट सीट सेटअप दिया गया है और यह दो कलर ऑप्शन – अर्बन ब्लैक और जंगल ग्रे में अवेलेबल होगी।

ओरक्सा मेंटिस : हार्डवेयर, ब्रेकिंग और सस्पेंशन
बाइक ऑल-एल्युमीनियम एयरोस्पेस-ग्रेड अलॉय फ्रेम और सबफ्रेम पर डिजाइन की गई है। ई-बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती हैं। इनमें 110/70-R17 सेक्शन का फ्रंट टायर और 130/70-R17 सेक्शन का रियर टायर लगा है।

कंफर्ट राइडिंग के लिए मेंटिस में 41mm टेलिस्कोपिक फॉर्क फ्रंट सस्पेंशन और एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ हाइड्रोलिक मोनो-शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।

ब्रेकिंग के लिए बाइक में सिंगल चैनल ABS सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में चार-पिस्टन फिक्स्ड कैलिपर के साथ 320mm डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर के साथ 230mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

ओरक्सा मेंटिस : परफॉर्मेंस
ओरक्सा मेंटिस में परफॉर्मेंस के लिए एक BLDC से अप्रूव इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। जो 27.5 hp की मैक्सिमम पावर और 93 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 8.9 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार हासिल कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 135 kmph है।

ओरक्सा मेंटिस : बैटरी, रेंज और चार्जर
मोटर को पावर देने के लिए बाइक में एक 8.9kWh बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 221km की रेंज मिलती है। बाइक 1.3 किलोवाट के चार्जर के साथ आती है, इससे बाइक 5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है। इसमें एक ब्लिट्ज 3.3 किलोवाट का फास्ट चार्जर भी मिलता है, जिसे अतिरिक्त कीमत पर अलग से खरीदा जा सकता है। ये बाइक को 2.5 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज कर देता है।

ओरक्सा मेंटिस : फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो बाइक में लिनक्स-बेस्ड ओरक्सा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 5 इंच का एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। ये डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन के साथ एक मेंटिस ऐप, फोन नोटिफिकेशन और राइड एनालिटिक्स सपोर्ट करता है।
इसके अलावा बाइक में ऑल LED लाइटिंग सेटअप और रीजनरेटिव सिस्टम भी दिया गया है। कंपनी मोटर और बैटरी पैक पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *