Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Open-AI suspended developers account | ओपन-AI ने डेवलपर का अकाउंट सस्पेंड किया: अमेरिका में राष्ट्रपति उम्मीदवार का चैटबॉट बनाने पर कार्रवाई, कहा- AI नियमों का उल्लंघन किया

[ad_1]

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चैट-GPT बनाने वाली कंपनी ओपन-AI ने अपने एक बॉट डेवलपर के अकाउंट को सस्पेंड कर उसे बैन कर दिया है। दरअसल, बीते हफ्ते AI स्टार्टअप डेल्फी ने अमेरिका में राष्ट्रपति के संभावित उम्मीदवार डीन फिलिप्स की नकल करने वाला एक चैटबॉट बनाया था, जो एक वेबसाइट के जरिए वोटर्स तक फिलिप्स का मैसेज पहुंचा रहा था। इसके अलावा यह वोटर्स से बात कर उनके सावालों के जवाब भी दे रहा था।

ओपन AI ने बताया कि पोलिटिकल कैंपेनिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल API को यूज करने के नियमों का उलंघन है। ओपन-AI के सुपर PAC ने AI-स्टार्टअप डेल्फी के साथ बॉट बनाने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।

क्या है ओपन-AI API?
API यानी एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस। इसका इस्तेमाल AI प्रोजेक्ट्स को आसान बनाने के लिए ओपन-AI के मशीन लर्निंग मॉडल्स के साथ कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।

AI के नीतियों और नियमों का उल्लंघन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओपन-AI का कहना है कि डेल्फी के डेवलपर्स मैट क्रिसिलॉफ और जेड सोमर्स ने अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया है। कंपनी ने कहा कि कंसेंट के बिना किसी व्यक्ति का AI रूप बनाना हमारे नीतियों का उल्लंघन है। इसको लेकर रिसर्चर्स ने कहा था कि यह चुनावों को प्रभावित कर सकता है।

ओपन-AI ने हाल में जारी किया था नियम
हाल ही में कंपनी ने 2024 इलेक्शन को लेकर अपने नीतियों और फैसलों की जानकारी दी थी, जिसमें कहा गया था कि चुनावों को देखते हुए किसी भी उम्मीदवार को मीमीक यानी नकल करने वाले चैटबॉट की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा पॉलिटिकल कैंपेनिंग और लॉबिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *