

- Hindi News
- Sports
- Olympic Race Walk Mixed Relay 2024; Sahil, Paramjit Singh Bisht, Vikas Singh
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साहिल, परमजीत सिंह बिष्ट, विकास सिंह और विमेंस में मंजू रानी और पायल मिक्स्ड ओलिंपिक क्वालिफाइंग टीम के लिए प्रबल दावेदार हैं। चंडीगढ़ में आयोजित रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन बुधवार को मिक्स्ड टीम के लिए 10 किमी के हुए इवेंट हुए।
मेंस के 10 किमी में पंजाब के साहिल ने 39 मिनट 25 सेकेंड के साथ पहले नंबर पर रहे। वहीं उतराखंड के परमजीत सिंह बिष्ट 39 मिनट 36 सेकेंड के साथ दूसरे और दिल्ली के विकास सिंह 39 मिनट 47 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इससे पहले मंगलवार को 20 किमी के इवेंट में तीनों टॉप-10 में शामिल थे। परमजीत सिंह बिष्ट और विकास सिंह 20 किमी के लिए पहले ही ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं, हालांकि चंडीगढ़ में वह अपने पहले के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके। साहिल पांचवें स्थान पर रहे थे और 20 किमी के ओलिंपिक क्वालिफाइंग समय से 10 सेकेंड से चूक गए थे। ओलिंपिक के लिए क्वालिफाइंग टाइम एक घंटा 20 मिनट और 11 सेकेंड का समय तय था।
महिलाओं में मंजू और पायल प्रबल दावेदार
महिलाओं में मंजू रानी और पायल मिक्स्ड मैराथन वॉक रेस की प्रबल दावेदार है। बुधवार को 10 किमी वॉक रेस में पंजाब की मंजू रानी ने 45 मिनट 29 सेकेंड का समय लेकर पहले नंबर पर रहीं। वहीं उतराखंड की पायल ने 46 मिनट 04 सेकेंड का समय लेकर दूसरे और तमिलनाडु की मोकवि मुथ्रथिनम ने 46 मिनट 10 सेकेंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहीं।
इससे पहले मंजू रानी सोमवार को 20 किमी वॉक रेस में पहले और पायल दूसरे स्थान पर रही थी। मंजू रानी एशियन गेम्स में 35 किमी वॉक मैराथन रेस में राम बाबू के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल देश के लिए जीता था।

10 किमी वॉक रेस में मंजू रानी (बीच में) 45 मिनट 29 सेकेंड का समय लेकर पहले नंबर पर रहीं।
मिक्स्ड टीम के लिए चयन 20 किमी और 10 किमी के प्रदर्शन के आधार पर होगा
इस साल पेरिस में होने वाले ओलिंपिक गेम्स में पहली बार मिक्स्ड मैराथन वॉक रेस को शामिल किया गया है। मिक्स्ड मैराथन वॉक रेस 42 किमी की होगी। इसमें एक टीम में एक पुरुष और एक महिला खिलाड़ी होगी। पहले पुरुष एथलीट 11 किमीटर दौड़ेगा, फिर महिला एथलीट 10 किमी दौड़ेगी। उसके बाद फिर से पुरुष एथलीट 10 किमी दौड़ेगा और आखिर में महिला एथलीट 11 किलोमीटर दौड़ कर रेस खत्म करेगी।
वहीं ओलिंपिक गेम्स के लिए क्वालिफाइंग इस साल अप्रैल में टर्की में होने वाले वर्ल्ड वॉकिंस रेस होगा। भारतीय टीम का चयन 20 किमी और 10 किमी के प्रदर्शन के आधार पर पुरुष और महिलाओं से 2-2 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। वहीं अंतिम टीम का फैसला वर्ल्ड वॉकिंग रेस से पहले प्रदर्शन के आधार पर होगा।
मंगलवार को 10 किमी का आयोजन किया गया। इसमें मेंस में वही एथलीट हिस्सा ले सकते थे, जिन्होंने सोमवार को 20 किमी रेस 1 घंटा 23 मिनट में पूरा किया हो। वहीं महिलाओं में 20 किमी रेस में 1 घंटा 34 मिनट का समय लेने वाली खिलाड़ी ही इसके लिए योग्य थीं।
[ad_2]
Source link