Monday , 23 December 2024
Breaking News

Ola S1X Electric Scooter Price 2024 Update; No Cost EMI | Zero Down Payment | ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर ₹10 हजार सस्ता हुआ: ₹69,999 शुरुआती कीमत में 95km की रेंज; नो कॉस्ट EMI और जीरो डाउन पेमेंट पर फाइनेंस

[ad_1]

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने लाइनअप में शामिल सबसे सस्ते मॉडल S1 X की पूरी रेंज के प्राइस अपडेट किए हैं। कंपनी ने इसकी कीमतों में 10 हजार रुपए तक की कटौती की है।

ओला S1 X रेंज में तीन बैटरी पैक- 2kWh, 3kWh और 4kWh के साथ अवेलेबल है। इसकी कीमत 2kWh बैटरी पैक के साथ अब 69,999 रुपए से शुरू होती है, जो इसके 4kWh बैटरी पैक वाले टॉप वैरिएंट में 99,999 रुपए तक जाती है। पहले इसकी कीमत 79,999 से 1,09,999 (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच थी।

कंपनी का दावा है कि ईवी एक बार फुल चार्ज करने पर 95km तक चलती है। खास बात ये है कि ओला ने अब इसमें चाबी भी दे दी है। अब तक ओला के किसी भी मॉडल में चाबी नहीं आता था। कंपनी इसकी डिलीवरी अगले हफ्ते से शुरू करेगी।

क्रेडिट कार्ड पर 5 और बैंक लोन पर 3 हजार का डिस्काउंट भी
कस्टमर्स सिलेक्टेड क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपए तक के कैश डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, फाइनेंस ऑप्शन में जीरो डाउन पेमेंट, नो कॉस्ट EMI, जीरो प्रोसेसिंग फीस, 3000 रुपए का कैशबैक और 6.99% की ब्याज दर की पेशकश की जा रही है।

इसके अलावा, अब ओला के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पैक पर 8 साल/80,000 किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। बायर्स 5,000 रुपए देकर एक लाख किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी भी ले सकते हैं, जबकि 12,500 रुपए में 1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी का ऑप्शन अवेलेबल है।

डिजाइन और फीचर्स
ओला के S1 रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटरों एक जैसा ही नजर आता है। इनमें स्माइली-शेप्ड डुअल-पॉड हेडलाइट, इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, रबराइज्ड मैट के साथ फ्लैट फुटबोर्ड, 34 लीटर का बूट स्पेस और LED टेललैंप मिलेंगे। 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी दिया गया है। साथ ही स्कूटर में सिंगल-पीस ट्यूबलर ग्रैब रेल के साथ फ्लैट सीट और LED टेललैंप मिलती हैं। इसके निचले हिस्से में ब्लैक क्लैडिंग और स्टील व्हील्स भी अवेलेबल हैं।

सर्विस और चार्जिंग नेटवर्क बढ़ाएगी कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक भारत में ओला सर्विस सेंटर बढ़ाएगी। कंपनी की प्लानिंग 50% सर्विस नेटवर्क बढ़ाने की है और अप्रैल 2024 तक ओला सर्विस सेंटर नेटवर्क की संख्या 600 तक पहुंचाने की है। ओला का अपने चार्जिंग नेटवर्क को 10 गुना तक बढ़ाने का टारगेट है।

वर्तमान में देशभर में 1000 चार्जिंग स्टेशन हैं, जिन्हें जून तक बढ़ाकर 10,000 किया जाएगा। कंपनी फास्ट चार्जर इंस्टॉल करेगी जो होम चार्जर से 75% ज्यादा फास्ट चार्जिंग करेंगे और इनसे करीब 20 मिनट के चार्ज में 50km तक की रेंज मिलेगी। ग्राहक ₹29,999 में फास्ट चार्जर खरीदकर अपने घर या ऑफिस में भी इंस्टॉल करवा सकेंगे।

ये भी पढ़ें

​एंटी थेफ्ट अलार्म फीचर से लैस होंगे ओला के स्कूटर:कंपनी ने मूवOS 4 सॉफ्टवेयर अपडेट लॉन्च किया, 100 से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे

आपके पास अगर ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर है या खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए आज (18 जनवरी) MoveOS 4 सॉफ्टवेयर अपडेट ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है। इस सॉफ्टवेयर में सबसे खास फीचर ‘एंटी थेफ्ट अलार्म’ है।

ये फीचर कार में मिलने वाले सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम की तरह काम करता है। सॉफ्टवेयर अपडेशन के बाद अगर आपके स्कूटर को कोई चुराने की कोशिश करता है या कोई छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है तो स्कूटर में मौजूद सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन भेजकर अलर्ट कर देगा। इसके अलावा स्कूटर तेज बीप साउंड की आवाज के साथ भी अलर्ट करेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *