Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Nude painting row at French school, Jacques-Cartier school, France’s education minister, painting by Giuseppe Cesari , Diana and Actaeon | कौन हैं देवी डायना जिसकी पेंटिंग पर हुआ विवाद, शिक्षा मंत्री तक को जाना पड़ा स्कूल

[ad_1]
  • Hindi News
  • International
  • Nude Painting Row At French School, Jacques Cartier School, France’s Education Minister, Painting By Giuseppe Cesari , Diana And Actaeon

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
तस्वीर डायना एंड एक्टिओन नाम से मशहूर उस पेंटिंग की है, जिस पर फ्रांस में विवाद हो रहा है। - Dainik Bhaskar

तस्वीर डायना एंड एक्टिओन नाम से मशहूर उस पेंटिंग की है, जिस पर फ्रांस में विवाद हो रहा है।

फ्रांस की राजधानी पेरिस के पास जैक्स कार्टियर नाम का एक स्कूल काफी विवादों में हैं। इसके चलते मंगलवार को फ्रांस के शिक्षा मंत्री गैबरियल अट्टाल तक को स्कूल का दौरा करना पड़ा। इस विवाद की जड़ में 17वीं सदी में बनाई ग्रीक माइथोलॉजी की देवी डायना और राजकुमार एक्टिओन की एक पेंटिंग है।

डायना एंड एक्टिओन नाम से मशहूर इस पेंटिंग में कुछ महिलाएं निर्वस्त्र हैं। इसे इटली के जानेमाने पेंटर ग्यूसेप सेजारी ने बनाया था। टीचर ने आर्ट क्लास में इसे हाई स्कूल के बच्चों के सामने दिखाया। पेंटिंग यूरोप के उस दौर के गवाह के तौर पर पेश की गई थी, जिसमें वहां के समाज में क्रांतिकारी बदलाव आने शुरू हुए थे। इसे पुनर्जागरण का दौर कहा जाता है।

टीचर को हत्या का डर
हालांकि, कुछ बच्चों ने पेंटिंग दिखाए जाने पर आपत्ति जाहिर कर दी। उन्हें कहां हमें पेंटिंग देखकर शर्मिंदगी महसूस हुई और अपनी आंखें बंद कर ली। फ्रांसीसी न्यूज एजेंसी फ्रांस 24 के मुताबिक अगले ही एक स्टूडेंट के पेरेंट्स ने स्कूल के हेड टीचर को एक शिकायती खत लिखा।

इसमें टीचर पर आरोप लगाए गए थे कि उसने उनके बेटे को उस तस्वीर पर हुई क्लास डिस्कशन में हिस्सा लेने से रोक दिया। इस शिकायत पर आपत्ति जताते हुए टीचर्स ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने पेरेंट्स और कुछ स्टूडेंट्स पर उनके काम में गैर जरूरी दखलंदाजी के आरोप लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस टीचर ने पेंटिंग दिखाई उसे अब अपनी जान का खतरा है।

दरअसल, 2020 में प्रोफेट मुहम्मद की तस्वीरें दिखाने पर फ्रांस में एक टीचर का सिर कलम कर दिया गया था। बीबीसी के मुताबिक शिकायत करने वाला स्टूडेंट्स मुस्लिम समुदाय का बताया गया है। इसके बाद मंगवार को फ्रांस के शिक्षा मंत्री अट्टाल जैक्स कार्टियर स्कूल पहुंचे और शिक्षकों से बातचीत की। उन्होंने कहा- जिन भी छात्रों ने सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें फैलाई और गलत आरोप लगाए उन पर एक्शन लिया जाएगा।

फ्रांस के शिक्षा मंत्री ने कहा की बच्चों को अनुशासन में लाने की जरूरत है।

फ्रांस के शिक्षा मंत्री ने कहा की बच्चों को अनुशासन में लाने की जरूरत है।

क्या है देवी डायना और राजकुनार एक्टिओन के तस्वीर के पीछे की कहानी…
डायना, जिसे आर्टेमिस के नाम से भी जाना जाता है। जंगल की देवी है। उसने बचपन में ही तय कर लिया था कि वो आजीवन कुंवारी रहेगी। इसी वजह से डायना को उन लड़कियों की भी देवी कहा जाता है जो प्यूबर्टी की उम्र तक नहीं पहुंची होती हैं। जबकि एक्टिओन किंग कैडमस का बेटा था। वो बहादुर और ताकतवर था। जिसे शिकार करने का शोक था।

एक दिन वो शिकार करने के लिए अपने दोस्तों के साथ जंगल गया। शिकार करने के बाद उसके साथी थकान के मारे आराम फरमाने लगे। जबकि एक्टिओन पानी की तलाश में जंगल में घूमने लगा। उस जंगल में एक रहस्यमयी जगह थी जहां डायना दिन भर की थकान के बाद स्नान के लिए आती थी। एक्टिओन गलती से उस जगह पहुंच गया। डायना अपने कपड़े उतारकर तालाब में थी। उसके धनुष बाण काफी दूर रखे थे। डायना के साथ उसकी दोस्त भी तालाब में नहा रही थी।

डायना ने जैसे ही एक्टिओन को देखा वो सहम गई। तभी उसके साथ मौजूद महिलाओं ने अपने निर्वस्त्र होने की परवाह किए बगैर डायना को चारों और से ढक दिया। एक्टिओन पाबंदियों के बावजूद खूबसूरत और लंबी डायना को देख पा रहा था। उसने अपनी जिंदगी में कभी इतनी खूबसूरत लड़की नहीं देखी थी।

एक्टिओन डायना से नजरें हटा पाता इससे पहले ही डायना ने तालाब से कुछ पानी उसकी तरफ फेंका और कहा- तुम कभी किसी को ये नहीं बता पाओगे की तुमने क्या देखा।डायना के ये शब्द एक तरह का श्राप था। इसे सुनते ही एक्टिओन पलटकर दौड़ने लगा। एक्टिओन ने महसूस किया कि उसके चार पैर हो गए हैं।

वो भागते-भागते एक तालाब के पास पहुंचा तो उसने देखा की वो एक बारासिंघा में तब्दील हो चुका है। जब उसने कुछ बोलना चाहा तो मूंह से एक बारासिंगा की ही आवाज निकली। इस वक्त तक वो उस जगह पहुंच चुका था, जहां उसके साथी और शिकारी कुत्ते आराम कर रहे थे। कुत्तों ने जैसे ही उसकी आवाज सुनी वो उसका पीछा करने लगे। उन्हें अंदाजा तक नहीं था कि वो जिसका पीछा कर रहे हैं वो उन्हीं का लीडर है।

एक्टिओन कुछ ही देर में एक बहादुर राजकुमार से एक लाचार जानवर में तब्दील हो चुका था जिसका वो शिकार करने आया था। कुछ दूर भागने के बाद वो शिकारी कुत्तों के हाथ लग गया और उन्होंने एक्टिओन के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

तस्वीर में शिकारी कुत्तों के बारसिंघा में बदले एक्टिओन पर हमला करते हुए दिखाया गया है।

तस्वीर में शिकारी कुत्तों के बारसिंघा में बदले एक्टिओन पर हमला करते हुए दिखाया गया है।

कहानी के क्या मायने है, माइथोलॉजी के लेक्चरर उत्कर्ष पटेल से समझें…
इस कहानी को लेकर उस समय की ग्रीक सोसाइटी में कई तरह के तर्क और कुतर्क थे।

ये 2 तरह के सवाल खड़े करती है…

पहला- क्या एक्टिओन को उस अपराध का दोषी ठहराया जाना चाहिए जो उसने अनजाने में किया। क्योंकि, डायना को देखकर उसके मन में क्या विचार आए इसकी कोई जानकारी नहीं है।

दूसरा- क्या डायना ने जल्दबाजी में बिना कुछ सोचे एक्टिओन को श्राप दिया।

उस समय की ग्रीक सोसाइटी में इस कहानी के जरिए 2 तरह की सीख दी जाती थी।

पहली- एक महिला की खूबसूरती में इतनी ताकत है कि वो शिकार को ही शिकार बना सकती है।

दूसरी- किसी महिला की अंतरात्मा को कभी कम नहीं आंकना चाहिए।

हालांकि, पूरी कहानी में हैरान करने वाली बात ये थी कि देवी डायना ने एक्टिओन को जिस जानवर (बारासिंघा) में बदला वो उसका पसंदीदा जानवर था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *