


- Hindi News
- Sports
- Novak Djokovic Grand Slam; Tennis Player Number 1 Ranking Record
स्पोर्ट्स डेस्क9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (ATP) में नंबर-1 के साथ इस साल का अंत किया। वो रिकॉर्ड आठवीं बार ऐसा किए हैं। जोकोविच से पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के पीट सैम्प्रास के नाम था। वो छह बार नंबर-1 पर रहते हुए साल का अंत किए थे।
36 साल के जोकोविच ने इस साल सितंबर में स्पेन के 20 साल के कार्लोस अल्कारेज को हटाकर नंबर-1 का स्पॉट हासिल किया था। अल्कारेज ने इस साल का अंत रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहते हुए किया।
2023 में टेनिस के सभी टूर्नामेंट खत्म हो चुके हैं। 2024 ATP टूर सीजन की शुरुआत 29 दिसंबर को यूनाइटेड कप के साथ शुरू होगी। यह टूर्नामेंट 7 जनवरी 2024 तक खेला जाएगा, इसलिए यह अगले सीजन का हिस्सा होगा।

सैम्प्रास के नाम था रिकॉर्ड
इससे पहले जोकोविच ने 2011, 2012, 2014, 2015, 2018, 2020 और 2021 का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहकर किया था। वहीं, इससे पहले यह रिकॉर्ड सैम्प्रास के नाम था। उन्होंने 1993 से 1998 तक 6 बार साल का अंत वर्ल्ड नंबर-1 रहकर किया था। जोकोविच और सैम्प्रास के बाद इस लिस्ट में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, स्पेन के राफेल नडाल और अमेरिका के पूर्व खिलाड़ी जिमी कॉनर्स का नाम आता है। इन तीनों ने 5-5 बार यह मुकाम हासिल किया।
जोकोविच ने इस साल तीन ग्रैंड स्लैम जीते
जोकोविच ने इस साल चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में से तीन जीते, जिनमें जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन, जून में फ्रेंच ओपन और सितंबर में US ओपन शामिल हैं। विंबलडन में वह दूसरे स्थान पर रहे। सितंबर में वो यूएस ओपन जीतकर अपने करियर का कुल 24वां ग्रैंड स्लैम जीते। जोकोविच ने 2023 में 56 मुकाबले जीते जबकि सात में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
ओपन एरा में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी
जोकोविच ओपन एरा में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह रिकॉर्ड इसी साल सितंबर में US ओपन जीतकर अपने नाम किया था। जोकोविच इससे पहले सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (मेंस और विमेंस सिंग्लस) जीतने के मामले में सेरेना विलियम्स (23 ग्रैंड स्लैम) की बराबरी पर थे। मार्गरेट कोर्ट भी कुल 24 ग्रैंड स्लैम जीती हैं, लेकिन उनमें से 13 टाइटल ओपन एरा से पहले अपने नाम की थीं।
टेनिस में 1968 में ओपन एरा की शुरुआत हुई जब सभी खिलाड़ियों (एमेच्योर और प्रोफेशनल) को चारों ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई। इसे ओपन एरा कहा जाता है।
अगले ग्राफिक में देखिए सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (मेंस और विमेंस सिंगल्स) जीतने वाले टॉप-6 खिलाड़ी…

[ad_2]
Source link