Friday , 1 August 2025
Breaking News

New Year 2024 Top Challenges Indian Sports T-20 World Cup Olympic Games | 2024 में इंडियन स्पोर्ट्स के टॉप चैलेंजेस: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया से मुश्किल टेस्ट सीरीज; मेंस-विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप और ओलिंपिक्स भी इसी साल

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक जनवरी 2024, साल का पहला ही दिन और इंटरनेशनल क्रिकेट में आज कोई मुकाबला नहीं होने वाला। हालांकि इस पूरे साल स्पोर्ट्स फैंस के लिए क्रिकेट और स्पोर्ट्स के बहुत से बड़े इवेंट्स होंगे।

इंडियन फैंस के लिए तो साल 2024 बहुत ज्यादा खास हो सकता है। क्योंकि इसी साल टीम इंडिया क्रिकेट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-5 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। 2024 में मेंस और विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप भी होना है।

2024 में ही सबसे बड़े मल्टिस्पोर्ट इवेंट ओलिंपिक गेम्स भी आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 32 स्पोर्ट्स के 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स हिस्सा लेंगे। इस बार भारत के पास 10 मेडल से ज्यादा जीतने की चुनौती है। जानते हैं नए साल में इंडियन स्पोर्ट्स को किन-किन चैलेंजेस का सामना करना है।

1. विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप सितंबर में
इंडिया विमेंस टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी-20 की सीरीज खेल रही है। टेस्ट में भारत को, जबकि वनडे में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। अब 3 टी-20 की सीरीज 5 से 9 जनवरी तक चलेगी। इसी फॉर्मेट का वर्ल्ड कप भी इसी साल सितंबर-अक्टूबर के दौरान बांग्लादेश में खेला जाएगा।

इंडिया विमेंस टीम पिछले कुछ सालों से टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्म कर रही है। टीम 2018 से लगातार 3 बार नॉकआउट में पहुंची। 2020 में तो टीम रनर-अप भी रही, इस बार भारत से वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद रहेगी। विमेंस टीम इंडिया साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज से लिमिटेड ओवर्स की सीरीज भी खेलेगी।

2. मेंस टीम इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलेगी
मेंस क्रिकेट टीम नए साल का पहला मुकाबला ही साउथ अफ्रीका से टेस्ट के रूप में खेलेगी। 2 टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पिछड़ रही है। 3 जनवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट को जीतकर टीम नए साल की शुरुआत जीत के साथ कर सकती है।

इंग्लैंड से 5 मैचों की सीरीज 25 जनवरी से शुरू हो कर 11 मार्च तक चलेगी। इंग्लैंड 5 टेस्ट खेलने के लिए भारत आएगी। दोनों टीमों के बीच भारत में 3 साल बाद टेस्ट सीरीज होगी, 2021 में पिछली सीरीज टीम इंडिया ने 3-1 के अंतर से जीती थी। इस बार बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड आएगी। स्टोक्स की कप्तानी में टीम अपने आक्रामक बैटिंग अप्रोच से न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज हरा चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज साल का पहला बड़ा चैलेंज रहेगा।

भारत इस साल श्रीलंका से उन्हीं के घर में वनडे और टी-20 की सीरीज खेलेगा। फिर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से अपने घर में टेस्ट सीरीज रहेगी, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इन्हें जीत कर टीम लगाता तीसरी बार WTC के फाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत कर सकती है।

साल के आखिर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट की सीरीज खेलने जाएगी। सेना (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जो पिछले 10 साल से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। टीम को आखिरी जीत 2014 में अपने ही होम ग्राउंड पर मिली थी। तब से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 सीरीज 2-1 के अंतर से हरा दी। इनमें 2 भारत में और 2 ही ऑस्ट्रेलिया में रही। ऐसे में 5 टेस्ट की सीरीज भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए भी चैलेंजिंग हो सकती है।

3. टी-20 वर्ल्ड कप जून में होगा
मेंस क्रिकेट इवेंट में साल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट टी-20 वर्ल्ड कप के रूप में होगा। टूर्नामेंट 4 से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। पहली बार ICC के इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। 5-5 टीमों को 4 अलग ग्रुपों में बांटा जाएगा, यहां से सुपर-8 की टीमें तय होंगी। इस ग्रुप की 4 टॉप टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी, जिसे जीतने वाली टीमें 30 जून को फाइनल खेलेंगी।

भारत ने 2007 में पहला ही टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। लेकिन तब से टीम इस फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में चैंपियन नहीं बन सकी। टीम इंडिया 2014 में एक बार रनर-अप रही, जबकि 2016 और 2022 में टीम को सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा। टीम ने 2013 के बाद से कोई ICC ट्रॉफी भी नहीं जीती। टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर अपने ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगी लेकिन उनके सामने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टॉप टीमों की चुनौती रहेगी।

4. मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप भी इसी साल
मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप साल 2024 का पहला ICC टूर्नामेंट रहेगा। 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका में खेला जाने वाला इवेंट 11 फरवरी तक चलेगी। इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4-4 टीम के 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर 2 साल में होने वाले टूर्नामेंट का इस बार 15वां एडिशन होगा।

भारत को अमेरिका, बांग्लादेश और आयरलैंड के ग्रुप में रखा गया है। टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है, टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन भी है। जबकि बांग्लादेश ने एक बार 2020 में भारत को ही हराकर खिताब अपने नाम किया था। आयरलैंड और अमेरिका अब तक फाइनल में भी नहीं पहुंच सके हैं।

5. फरवरी से मई तक चलेगा WPL और IPL
भारत का अपना मेंस और विमेंस फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट इस साल फरवरी से मई तक चलेगा। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 20 फरवरी के बाद शुरू हो कर मार्च के दूसरे सप्ताह तक खत्म होने की संभावनाएं हैं। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मार्च के आखिरी सप्ताह से मई के दूसरे सप्ताह तक खत्म होने की संभावनाएं हैं। फिलहाल दोनों ही टूर्नामेंट की तारीखें सामने नहीं आई हैं।

IPL का पिछला खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था। टीम ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया था।

IPL का पिछला खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था। टीम ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया था।

6. ओलिंपिक गेम्स 2024
दुनियाभर के खेल और एथलीट्स का सबसे बड़ा ग्लोबल मल्टी स्पोर्ट्स ओलिंपिक्स भी इसी साल होगा। इवेंट 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में आयोजित होंगे। इस बार 32 स्पोर्ट्स के 329 इवेंट्स खेले जाएंगे, जिसमें 10,500 से ज्यादा एथलीट्स पार्टिसिपेट करेंगे। भारत के एथलीट्स हॉकी, बैडमिंटन, रेसलिंग, शूटिंग, बॉक्सिंग और एथलेटिक्स जैसे इवेंट्स में मेडल जीतने की दावेदारी पेश करेंगे।

भारत के पास 10 मेडल जीतकर अपना बेस्ट प्रदर्शन करने का चैलेंज है। देश ने 2021 के टोक्यो ओलिंपिक में एक गोल्ड समेत 7 मेडल जीतकर ओलिंपिक में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया था। तब नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर देश को 13 साल बाद ओलिंपिक गेम्स का स्वर्ण पदक दिलाया था। उनसे पहले 2008 में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में गोल्ड जीता था।

7. यूरो कप भी इसी साल
दुनियाभर के टॉप स्पोर्ट्स पर नजर डालें तो फुटबॉल का यूरो कप इसी साल 14 जून से 14 जुलाई तक जर्मनी में होगा। इसी दौरान कोपा अमेरिका कप भी 20 जून से 14 जुलाई तक फ्लोरिडा में आयोजित किया जाएगा। फुटबॉल में भारत AFC एशियन कप में हिस्सा लेगा, जिसमें कतर और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े देश भी हिस्सा लेंगे।

टेनिस में 3 से 4 फरवरी के बीच भारत और पाकिस्तान में डेविस कप का मुकाबला पाकिस्तान के इस्लामाबाद शहर में होगा। टेनिस के चारों ग्रैंड स्लैम इस साल भी अपने समय पर होंगे।

बैडमिंटन में मलेशियन ओपन, ऑल इंग्लैंड ओपन और थॉमस कप आयोजित होगा। भारत थॉमस कप का डिफेंडिंग चैंपियन है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

India women cricket team player Shafali Verma scored fastest double century test match, father Sanjeev Verma expressed happiness In Rohtak | शेफाली का महिला टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक: रोहतक में पिता बोले- रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं, एक भी गलत शॉट नहीं मारा – Rohtak News

[ad_1] चेन्नई में खेले जा रहे भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *