Saturday , 2 August 2025
Breaking News

New poster of the film ‘Main Atal Hoon’ released | पंकज त्रिपाठी ने शेयर किया पोस्ट, 19 जनवरी 2024 को फिल्म रिलीज होगी

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर पंकज त्रिपाठी एक नए किरदार को नए अंदाज में अपने फैंस के बीच पेश करने वाले हैं। दरअसल पंकज त्रिपाठी असल जीवन पर आधारित फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- जिगर सोने का, इरादे फौलादी। कवि जिसने रचा नया इतिहास।

फिल्म की रिलीज डेट अब तय कर दी गई है फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं इस साल 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर इसका ट्रेलर रिलीज हो सकता है।

पिछले साल जून में की गई थी फिल्म की अनाउंसमेंट

मेकर्स ने इस साल 28 जून को ही बायोपिक की अनाउंसमेंट कर दी थी। तब से ही फैंस इस बात के लिए काफी एक्साइटेड थे। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन रवि जाधव ने किया है, वहीं कहानी राइटर उत्कर्ष नैथनी ने लिखी है। फिल्म भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियो द्वारा बनाई गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली हैं।

इसके अलावा पंकज त्रिपाठी ‘मिर्जापुर-3’ में भी कालीन भैया के रोल में नजर आएंगे।

[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *