Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Nawazuddin Siddiqui Aaliya Siddiqui Controversy | Non bailable Warrant | नवाज की पत्नी आलिया के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी: 5 साल से नहीं लौटाए 31.68 लाख रुपए, शिकायतकर्ता बोलीं- नवाज भी इसमें शामिल

[ad_1]

2 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया सिद्दीकी के खिलाफ बीती 29 फरवरी को अंधेरी कोर्ट ने 138 निगोशिएबल एक्ट के तहत नॉन बेलेबल वारंट इश्यू किया है। यह मामला 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘होली काउ’ से जुड़ा हुआ है जिसे आलिया ने प्रोड्यूस किया था।

कभी आलिया की दोस्त रहीं मंजू एम गढ़वाल शुरुआत में इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर थीं। उन्होंने ही आलिया पर 5 साल पहले 31 लाख 68 हजार रुपए ना लौटाने को लेकर मामला दर्ज किया था।

एक समय था जब आलिया और मंजू मिलकर फिल्म 'होली काउ' को प्रोड्यूस कर रहे थे।

एक समय था जब आलिया और मंजू मिलकर फिल्म ‘होली काउ’ को प्रोड्यूस कर रहे थे।

5 साल पहले लिए पैसे नहीं लौटाए: मंजू
मंजू ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा, ‘शुरुआत में मैं इस फिल्म को आलिया के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही थी। तब आलिया ने मेरी फैमिली से एक महीने के लिए पैसे उधार लिए थे क्योंकि सेट पर फाइनेंशियल क्राइसेस आ गया था। 5 साल से यह मामला चल रहा है और आलिया ने आज तक हमें पैसे नहीं लौटाए। इसके चलते मेरे पैरेंट्स आज तक परेशान हो रहे हैं। वो सीनियर सिटीजन हैं।’

दो बार सुनवाई हुई पर आलिया नहीं आईं
मंजू ने आगे बताया, ‘जब पहली बार आलिया के खिलाफ इस केस में वारंट इश्यू हुआ था तब इनके एक वकील आए थे जिन्होंने सेटलमेंट के लिए बोला था। हम इसके लिए तैयार थे पर फिर कुछ दिनों बाद आलिया ही लापता हो गईं। इसके बाद एक सुनवाई और हुई तब भी आलिया नहीं आईं। ऐसे में इस बार आलिया के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट इश्यू हुआ है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी।

फिल्म में एक्टर संजय मिश्रा लीड रोल में थे। वहीं नवाज ने इसमें पुलिस इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया था।

फिल्म में एक्टर संजय मिश्रा लीड रोल में थे। वहीं नवाज ने इसमें पुलिस इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया था।

नवाज ने ही केस लगवाने में मदद की थी: मंजू
भास्कर से बात करते हुए मंजू ने ना सिर्फ आलिया बल्कि उनके पति एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर भी संगीन आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में नवाज भी आलिया के साथ मिले हुए हैं। मंजू ने कहा, ‘जब आलिया ने हमसे पैसा लिया तो नवाज उनके साथ थे।

उन्होंने हमें विश्वास दिलाया कि वो साथ हैं पर बाद में वो और आलिया खुद अलग हाे गए। जब नवाज का आलिया से विवाद हुआ था तब उन्होंने खुद इस केस को लगवाने में हमारी मदद की थी। हालांकि, बाद में जब उनका और आलिया का विवाद सुलझ गया तो नवाज फिर से अपनी पत्नी का साथ देने लगे। अब वो भी मेरा फोन नहीं उठाते।’

फिल्म के सेट पर संजय मिश्रा के साथ मंजू।

फिल्म के सेट पर संजय मिश्रा के साथ मंजू।

अन-रीचेबल हैं आलिया, नवाज की टीम ने किया इन्वॉल्वमेंट से इंकार
इस पूरे मामले पर हमने आलिया का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन नंबर अनरीचेबल बता रहा है। वहीं नवाज की टीम ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए इस मामले में एक्टर की इन्वॉल्वमेंट होने से इंकार किया है।

साल 2005 में हुई थी मंजू-आलिया की दोस्ती
मंजू ने बताया कि वो और आलिया दोनों साल 2005 से दोस्त हैं। मंजू राइटर रही हैं। वहीं आलिया ने एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाया। मंजू का कहना है कि आलिया हाल ही में बिग-बॉस का हिस्सा बनी थीं जहां से उन्हें अच्छा अमाउंट मिला है पर उसके बाद भी वो उनके पैसे लौटाने के मूड में नहीं हैं।

आलिया और मंजू की दोस्ती साल 2005 में हुई थी।

आलिया और मंजू की दोस्ती साल 2005 में हुई थी।

जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खाेलेंगी आलिया के राज
मंजू ने यह भी कहा कि वो जल्द ही उन लोगों के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी, जो आलिया के फ्रॉड का शिकार हुए हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वो आलिया की पास्ट लाइफ को क्लीयर करेंगे और लोगों को बताएंगी कि वो किस तरह से लोगाें को फ्रॉड करती हैं।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *