Saturday , 2 August 2025
Breaking News

NASA Space | Receives First Laser Message From Space | 50 सेकेंड में रिसीव हुआ, इससे नई तकनीकें बनाकर दूसरे ग्रहों पर फोटो-वीडियो भेज सकेंगे

[ad_1]

24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पृथ्वी को पहली बार अंतरिक्ष से लेजर मैसेज मिला है। ये मैसेज 16 मिलियन किलोमीटर (10 मिलियन मील) की दूरी से पृथ्वी पर भेजा गया। मैसेज को रिसीव करने में सिर्फ 50 सेकेंड लगे। NASA ने कहा- ये पहली बार है जब हमें लेजर मैसेज मिला है।

अमेरिका स्पेस एजेंसी NASA ने कहा- ये मैसेज अंतरिक्ष में मौजूद हमारे Psyche स्पेसक्राफ्ट से भेजा गया, जो 50 सेकेंड में पृथ्वी पर रिसीव हुआ। हम काफी समय से रेडियो सिग्नल का इस्तेमाल करके स्पेसक्राफ्ट के साथ कम्युनिकेशन स्थापित करते हैं, लेकिन अब तक एजेंसी ने पहले कभी भी इतनी दूर से अंतरिक्ष में लेजर का उपयोग करके जानकारी ना ही भेजी और ना रिसीव की थी।

NASA के अधिकारी टर्डी कोर्टिस के मुताबिक, इस अचीवमेंट से स्पेस में कम्युनिकेशन को बेहतर करने का रास्ता निकलेगा। उन्होंने कहा- इससे हम वो तकनीक इजात कर पाएंगे जिससे भविष्य में दूसरे ग्रहों पर साइंटिफिक जानकारी, फोटो और वीडियो भेजे जा सकें।

16 मिलियन किलोमीटर की इस दूरी का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि यह दूरी पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से भी लगभग 40 गुना ज्यादा है।

16 मिलियन किलोमीटर की इस दूरी का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि यह दूरी पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी से भी लगभग 40 गुना ज्यादा है।

13 अक्टूबर को लॉन्च हुआ था Psyche स्पेसक्राफ्ट
Psyche स्पेसक्राफ्ट को 13 अक्टूबर को फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था। इस एक्सपेरिमेंट के लिए डीप स्पेस ऑप्टिकल कम्युनिकेशंस (DSOC) सिस्टम का इस्तेमाल किया गया। ये DSOC सिस्टम Psyche स्पेसक्राफ्ट पर लगाया गया था। इस सिस्टम का इस्तेमाल लेजर-बीम मैसेज को पृथ्वी पर वापस भेजने के लिए किया जाता है।

लेजर मैसेज रिसीव करना बड़ी उपलब्धि
वर्तमान समय में डीप स्पेस में स्पेसक्राफ्ट के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए पृथ्वी पर बड़े एंटीना लगाए जाते हैं। इन एंटीना से मैसेज भेजे और रिसीव करने के लिए रेडियो सिग्नल का उपयोग किया जाता है। लेकिन उनकी बैंडविड्थ सीमित होती है।

इस एक्सपेरिमेंट के बाद अब NASA रेडियो सिग्नल की बजाय ‘लाइट’ का इस्तेमाल करके पृथ्वी और स्पेसक्राफ्ट के बीच संपर्क स्थापित कर सकता है। इसी लाइट या लेजर के माध्यम मैसेज भेजा और रिसीव किए जा सकते हैं। NASA के मुताबिक, यह सिस्टम अभी इस्तेमाल हो रही स्पेस कम्युनिकेशन डिवाइस की तुलना में 10 से 100 गुना ज्यादा तेजी से इंफॉर्मेशन को भेज सकता है।

NASA ने यह तस्वीर जारी करते हुए बताया कि यह एक्सपेरिमेंट अब तक अंतरिक्ष में सबसे दूर जगह यानी डीप स्पेस से किया गया सफल ऑप्टिकल कम्युनिकेशन एक्सपेरिमेंट है।

NASA ने यह तस्वीर जारी करते हुए बताया कि यह एक्सपेरिमेंट अब तक अंतरिक्ष में सबसे दूर जगह यानी डीप स्पेस से किया गया सफल ऑप्टिकल कम्युनिकेशन एक्सपेरिमेंट है।

14 नवंबर को रिसीव हुआ था मैसेज
नासा ने बताया कि 14 नवंबर को Psyche स्पेसक्राफ्ट ने कैलिफोर्निया में पालोमर ऑब्जर्वेटरी में हेल टेलिस्कोप के साथ एक कम्युनिकेशन लिंक स्थापित किया। इस कम्युनिकेशन लिंक के सफल प्रयोग को ‘फर्स्ट लाइट’ नाम दिया गया है।

इस दौरान DSOC के नियर-इंफ्रारेड फोटॉन को Psyche से पृथ्वी तक यात्रा करने में लगभग 50 सेकंड का समय लगा। इस टेस्ट के दौरान डेटा को ‘क्लोजिग द लिंक’ तकनीक के तहत अपलिंक और डाउनलिंक लेजर के माध्यम से भेजा गया था।

ये खबर भी पढ़ें…

पहली बार मंगल ग्रह से पृथ्वी पर भेजा गया सिग्नल: 16 मिनट में रिसीव हुआ, साइंटिस्ट्स ने इसे डीकोड करने के लिए लोगों से मदद मांगी

पहली बार मंगल ग्रह से पृथ्वी पर सिग्नल भेजा गया है। ये सिग्नल किसी एलियन ने नहीं बल्कि यूरोपियन स्पेस एजेंसी के एक्सोमार्स ट्रेस गैस ऑर्बिटर (ExoMars Trace Gas Orbiter (TGO)) ने भेजा है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *