Saturday , 2 August 2025
Breaking News

NASA Astronauts; Space Station Missing Tomato Found After 8 Months | ऐस्ट्रोनॉट पर लगे थे इसे खाने के आरोप; इसे स्पेस में ही उगाया गया था

[ad_1]

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फुटेज में अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन में टमाटर तोड़ते नजर आ रहा है। - Dainik Bhaskar

फुटेज में अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन में टमाटर तोड़ते नजर आ रहा है।

अंतरिक्ष में उगाया गया टमाटर 8 महीने बाद मिल गया है। दरअसल मार्च में अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रूबियो ने पहली बार स्पेस स्टेशन में टमाटर उगाए थे। इसके बाद इन्हें स्टडी के लिए तोड़ा गया। बचे हुए टमाटरों को स्पेस स्टेशन के एस्ट्रोनॉट्स में बांट दिया गया।

फ्रैंक ने बताया- मैंने अपने टमाटर को एक छोटे प्लास्टिक बैग में रखा था। मेरा एक साथ स्कूल के बच्चों के साथ ऑनलाइन इवेंट में जुड़ा था। मैं उन्हें टमाटर दिखाने के लिए उसे लेने गया तो वो गायब हो चुका था। दरअसल, स्पेस में हर चीज को किसी सामान की मदद से दीवार पर लगाना पड़ता है, वरना वो तैरता रहेगा।

तस्वीर में एक तरफ (बाएं) स्पेस स्टेशन में उगाया गया टमाटर नजर आ रहा है। दूसरी तरफ (दाएं) एस्ट्रोनॉट फ्रैंक रूबियो टमाटर के पौधों के पास काम करते दिख रहे हैं।

तस्वीर में एक तरफ (बाएं) स्पेस स्टेशन में उगाया गया टमाटर नजर आ रहा है। दूसरी तरफ (दाएं) एस्ट्रोनॉट फ्रैंक रूबियो टमाटर के पौधों के पास काम करते दिख रहे हैं।

एस्ट्रोनॉट ने 20 घंटे तक ढूढां टमाटर
फ्रैंक के मुताबिक, उन्होंने अगले 6 महीने में करीब 20 घंटे टमाटर को ढूंढने में लगा दिए। हालांकि, उन्हें टमाटर कहीं नहीं मिला। इस दौरान उनके साथियों ने फ्रैंक पर टमाटर खाने और भूल जाने का आरोप भी लगाया। वे कई बार फ्रैंक का मजाक उड़ाते थे। फ्रैंक ने कहा- मैं टमाटर ढूंढकर साबित करना चाहता था कि मैंने उसे नहीं खाया।

आखिरकार फ्रैंक स्पेस स्टेशन में 371 दिन गुजारकर 27 सितंबर को धरती पर लौट आए। टमाटर खोने के करीब 8 महीने बाद 6 दिसंबर को स्पेस स्टेशन की 24वीं सालगिरह पर एक लाइव इवेंट में एस्ट्रोनॉट जैस्मिन मोघबेली ने कहा- हमने टमाटर के लिए फ्रैंक को दोषी ठहराया लेकिन अब उन्हें इन आरोपो से आजाद किया जा सकता है। हमें स्पेस स्टेशन में खोया हुआ टमाटर मिल गया है।

स्पेस स्टेशन ने टमाटर मिलने की जानकारी दी
हालांकि, मोघबेली ने ये नहीं बताया कि उन्हें टमाटर कहां या किस हालत में मिला। रूबियो ने बताया कि स्पेस स्टेशन में करीब 17% तक ह्यूमिडिटी रहती है। उनको आशंका थी कि टमाटर अब तक सड़ चुका होगा और इसके बाद किसी ने अंजाने में बैग फेंक दिया होगा।

फ्रैंक का धरती पर लौटना खुद में एक ऐतिहासिक पल था। वो पहले सिर्फ 6 महीने में अंतरिक्ष में बिताने वाले थे। लेकिन सितंबर में जब वो लौटे तो उन्हें 371 दिन पूरे हो चुके थे। इसी के साथ वो अंतरिक्ष में इतने लंबे समय तक रहने वाले पहले अमेरिकी एस्ट्रोनॉट बन गए।

तस्वीर अतंरिक्ष यात्री केट रूबिन्स की है, जो मूली के पौधों के बगल में खड़ी नजर आ रही हैं।

तस्वीर अतंरिक्ष यात्री केट रूबिन्स की है, जो मूली के पौधों के बगल में खड़ी नजर आ रही हैं।

अंतरिक्ष में मूली और धान की खेती हुई
इससे पहले पिछले साल चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस में धान उगाया था। उन्होंने इसका वीडियो भी जारी किया था। चीनी एस्ट्रोनॉट्स ने चावल के दानों से यह पौधा लगाया था। इसके साथ ही उन्होंने थेल क्रेस नाम का एक पौधा भी उगाने में सफलता हासिल की थी, जो पत्तागोभी और ब्रसल्स स्प्राउट जैसी हरी सब्जियों को रिप्रेजेंट करता है।

दिसंबर 2020 में स्पेस में पहली बार मूली की फसल उगाई गई थी। नासा की अंतरिक्ष यात्री और फ्लाइट इंजीनियर केट रूबिन्स ने पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में उगाई गई मूली की फसल काटी है। केट ने मूली के 20 पौधों को रिसर्च के लिए 2021 में धरती पर भेजा था। इसे उगाने में 27 दिन का समय लगा था।

ये खबर भी पढ़ें…

UAE के एस्ट्रोनॉट ने अंतरिक्ष में शहद-ब्रेड खाया:सैंडविच जीरो ग्रैविटी में तैरता दिखा, बोतल से निकलकर शहद गोल शेप में बदला

अंतरिक्ष में जाने के बाद एस्ट्रोनॉट्स क्या और कैसे खाते हैं, इसका एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। UAE के एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल-नियादी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनको ब्रेड पर शहद लगाकर खाते देखा जा सकता है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *