Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Munir Akram, PR of Pakistan to the UN, Pakistan on ram mandir, pakistan in UN over ram mandir | पाक ने UN में उठाया राम मंदिर का मुद्दा: कहा- इससे भारत के मुस्लिमों और इस्लामिक विरासतों को खतरा; ज्ञानवापी समेत कई मस्जिदें निशाने पर

[ad_1]
  • Hindi News
  • International
  • Munir Akram, PR Of Pakistan To The UN, Pakistan On Ram Mandir, Pakistan In UN Over Ram Mandir

19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। - Dainik Bhaskar

राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हुई थी।

संयुक्त राष्ट्र संघ यानी UN में बार-बार कश्मीर का मुद्दा उठाने वाला पाकिस्तान अब राम मंदिर को भी वैश्विक मसला बनाने की कोशिश कर रहा है। UN में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के हेडक्वार्टर में हुई ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन यानी OIC की मीटिंग में बाबरी मस्जिद की जगह राम मंदिर के बनाए जाने की आलोचना की।

इसके अलावा मुनीर ने UN की एक संस्था अलायंस ऑफ सिविलाइजेशन के अधिकारी को खत लिखा। इसमें कहा गया है कि भारत में मंदिर बनाने के ट्रेंड से न सिर्फ भारतीय मुस्लिम बल्कि पूरे इलाके की शांति को भी खतरा है।

तस्वीर UN में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम की है। (फाइल फोटो)

तस्वीर UN में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम की है। (फाइल फोटो)

UN से की दखल की मांग
पाकिस्तान के राजदूत ने UN से दखल की मांग करते हुए लिखा है कि- भारत में इस्लामिक विरासत और अल्पसंख्यकों के धार्मिक और सांस्कृतिक अधिकारों को बचाने की जरूरत है। भारत में बाबरी मस्जिद के बाद कई और को भी खतरा है।

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा में शाही ईदगाह को भी ढहा देने की धमकियां मिल रही हैं। पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक इस्लामिक संगठन की अगली बैठक में राममंदिर के मुद्दे को डिस्कस किया जाएगा।

पाकिस्तान बोला- राम मंदिर भारतीय लोकतंत्र पर कलंक
पाकिस्तान ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की निंदा की थी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था- हम अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की निंदा करते हैं। यह मंदिर बाबरी मस्जिद को तोड़कर बनाया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

तस्वीर बाबरी ढांचे की है। 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में लाखों कारसेवकों ने इसे तोड़ दिया था। यहां 1949 से ही ताला लगा था।

तस्वीर बाबरी ढांचे की है। 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में लाखों कारसेवकों ने इसे तोड़ दिया था। यहां 1949 से ही ताला लगा था।

इस्लामिक संगठन OIC ने राम मंदिर की निंदा की
इस्लामिक देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेश ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) ने भी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की निंदा की है। मंगलवार को एक प्रेस रिलीज में OIC ने कहा- भारत के अयोध्या राज्य में जिस जगह पर पहले बाबरी मस्जिद ढहाई गई थी, वहीं राम मंदिर बनाना और फिर प्राण प्रतिष्ठा होना चिंता का विषय है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

UK Election 2024; PM Rishi Sunak Vs Reform Party Andrew Parker | ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा: गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं; मस्जिद को पब बना देना चाहिए

[ad_1] लंदन45 मिनट पहलेकॉपी लिंकएंड्र्यू पार्कर पार्ट-टाइम एक्टर हैं। वे ब्रिटेन में इमिग्रेशन पर बैन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *