नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला 16 अप्रैल को अपना नया बजट स्टमार्टफोन ‘मोटो g64 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में कंपनी मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 (ऑक्टाकोर) प्रोसेसर दे रही है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का फास्टेस्ट फोन होगा।
इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले, 6000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। मोटोरोला इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के अपने हैंडल पर अपकमिंग स्मार्टफोन का टीजर जारी करते हुए लॉन्च डेट की जानकारी दी है।
कंपनी इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन में भारतीय बजार में लाने जा रही है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 20,000 रुपए हो सकती है। बायर्स 16 अप्रैल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए इसे खरीद सकेंगे।
‘मोटो g64 5G’ में तीन कलर ऑप्शन- मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और आइस लिलैक मिलेंगे।
मोटो g64 5G: स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : मोटो g64 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए मोटो g64 5G में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 50MP का प्रायमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- रैम और स्टोरेज: मोटो g64 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने दो रैम और स्टोरेज दिया है। इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। स्टोरेज को SD कार्ड लगाकर 1TB यानी 1024GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- OS और प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में 2.5GHz ऑक्टा-कोर CPU के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी ने कहा है कि इस स्मार्टफोन में OS-15 अपडेट और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देगी।
- बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए फोन में 30W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 mAh की बैटरी दी है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5G बैंड, 4G LTE, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.1, NFC, Wi-Fi, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट दिया गया है।
मोटो g64 5G: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले | 6.5 इंच FHD+ |
रिफ्रेश रेट | 120Hz |
रेजोल्यूशन | 2400 x 1080 |
मेन कैमरा | 50MP+8MP |
फ्रंट कैमरा | 16MP |
रैम ऑप्शन | 12GB और 8GB |
स्टोरेज ऑप्शन | 128GB और 256GB |
प्रोसेसर | मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 (ऑक्टाकोर) |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड 14 |
बैटरी और चार्जिंग | 6000mAh; 33W |
कलर ऑप्शन | मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और आइस लिलैक |
[ad_2]
Source link