








नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एमजी एस्टर ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV एस्टर के फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये कार भारत में पहली बार 2021 में आई थी और ये पर्सनल AI असिस्टेंस और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आने वाली पहली कॉम्पैक्ट SUV कार थी। अब MG ने 2024 एस्टर में 14 लेवल-2 एडास फीचर्स के साथ 49 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं। कार पहले की तरह पर्सनल AI असिस्टेंस के साथ आई है।
कंपनी ने एस्टर के पूरे वैरिएंट लाइनअप को अपडेट किया है। इसमें नया एंट्री-लेवल स्प्रिंट वैरिएंट शामिल किया है, जिसकी कीमत 9.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) है। पहले इसका बेस मॉडल स्टाइल था। नए बैस वैरिएंट स्प्रिंट की कीमत पहले की तुलना में 80,000 रुपए तक कम है, जिससे ये देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV बन गई है। ये सिट्रॉएन C3 से एक हजार रुपए सस्ती है।
इसके अलावा, सुपर और स्मार्ट वैरिएंट की जगह नए शाइन और सिलेक्ट वैरिएंट जोड़े गए हैं, जबकि शार्प और सेव्वी के नाम के आगे प्रो शब्द जोड़ा गया है। इसके टॉप वैरिएंट सेव्वी की कीमत 18.68 लाख रुपए थी। अपडेट सेव्वी प्रो की कीमत 17.90 लाख रुपए है जो पहले से 78,000 रुपए कम है। भारत में इसका मुकाबला किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से है।

नई एस्टर 6 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

2024 MG एस्टर में नया क्या
कंपनी ने नई एस्टर में कोई कॉस्मेटिक या मैकेनिकल चेंजेस नहीं किए हैं। अब इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, ऑटो डिमिंग IRVM और वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई नए फीचर जोड़े हैं। कार में अब 360 डिग्री अराउंड वियू कैमरा और 14 लेवल-2 एडास सेफ्टी फीचर्स के साथ 49+ सेफ्टी फीचर्स मिलती हैं।
SUV के सभी वैरिएंट्स में अब 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है और इसे स्मार्ट 2.0 UI के साथ अपग्रेड किया गया है। इसमें अब पहले से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर मिलते हैं, जिनमें जियो वॉइस रिकग्निशन सिस्टम के साथ मौसम, न्यूज, कैलकुलेटर और वॉइस कमांड शामिल है। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम अब वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
2024 MG एस्टर : फीचर्स
लेटेस्ट कार में मौजूदा मॉडल की तरह ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एक पैनोरमिक सनरूफ, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असेंट और डिसेंट कंट्रोल और हीटेड ORVM जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है, जिसके तहत ए़डॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लैन-कीपिंग/डिपार्चर असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर मिलते हैं।





2024 MG एस्टर : परफॉरमेंस
नई MG एस्टर के इंजन और गियरबॉक्स में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें पहले की तरह दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इनमें एक 110ps की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। वहीं, दूसरा 1.3-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 140ps की पावर और 220Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और CVT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

[ad_2]
Source link