














एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल से जुड़ा एक दावा वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद सचिन तेंदुलकर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया है।
- यह दावा ना सिर्फ एक्स बल्कि फेसबुक और यूट्यूब पर भी किया जा रहा है। दावे की पड़ताल से पहले समझते हैं कि इसका आधार क्या है ?
- ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (07 नवंबर) को वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया था। इस जीत के सूत्रधार ग्लेन मैक्सवेल रहे। 35 साल के मैक्सवेल ने 201 रन की नाबाद पारी खेली थी। (पढ़ें इस रोमांचक मैच से जुड़ी खबर)
- बिलकुल फिल्मी स्टाइल में ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताने के बाद मैक्सवेल सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे और इसी बीच उनकी एक फोटो वायरल हुई।
- इस फोटो में मैक्सवेल सचिन के पैर छूते दिखाई दे रहे हैं साथ में दावा किया गया है कि अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद उन्होंने क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन से आशीर्वाद लिया है।
वेरिफाइड एक्स यूजर विवेक पांडे ने अपने ट्वीट में लिखा – हमारा भारत महान मैक्सवेल जी ने दोहरा शतक मारकर अपनी टीम को विजय दिलाने के बाद मास्टर ब्लास्टर भारतीय रन मशीन महान खिलाड़ी भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर जी का चरण स्पर्श किया। देखें ट्वीट

एक्स यूजर विवेक पांडे के ट्वीट का स्क्रीनशॉट।
विवेक पांडे के एक्स अकाउंट पर 23 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं। वहीं, विवेक के एक्स बायो के अनुसार वे राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के जनरल सेक्रेटरी हैं। देखें स्क्रीन शॉट…

अन्य वेरिफाइड एक्स यूजर्स ने भी मैक्सवेल से जुड़ा ऐसा ही दावा किया है। एक्स यूजर राकेश तिवारी लिखते हैं कि दोहरा शतक मारकर मैक्सवेल जी ने रन मशीन सचिन तेंदुलकर के पैर छुए, सभी भारतीयों के लिए गर्व करने का क्षण है। देखें ट्वीट

एक्स यूजर राकेश तिवारी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट।
पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर राकेश के एक्स पर 20 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। देखें स्क्रीनशॉट…

वहीं, एक्स यूजर शुभम शुक्ला ने भी इस वायरल फोटो को ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या मैक्सवेल ने मैच के बाद सचिन तेंदुलकर के पैर छुए ?
देखें ट्वीट:
शुभम ने अपनी एक्स बायो में लिखा है कि वे पेशे से पत्रकार हैं। वहीं, एक्स पर शुभम के 66 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। देखें स्क्रीनशॉट…

एक्स के साथ ही, मैक्सवेल के सचिन तेंदुलकर के पैर छूने का दावा फेसबुक पर भी वायरल है। जिसे आप यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देख सकते हैं।
देखें स्क्रीनशॉट :




वहीं, यूट्यूब पर भी कई वेरिफाइड चैनल्स ने यह दावा किया कि अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद मैक्सवेल ने सचिन के पैर छुए।
- BPC Media नाम के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल ने ऐसा ही दावा करते हुए 9 नवंबर को एक वीडियो पोस्ट किया जिसका शीर्षक था – Maxwell ने छुए Sachin के पैर तो Kohli, पत्नी Vini Raman और मैक्सवेल ने कहा ऐसा सुन रह जाओगे दंग।
देखें वीडियो :
- BPC Media यूट्यूब चैनल ने अपने वीडियो के थंबनेल में भी यही दावा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

- BPC Media यूट्यूब चैनल पर 3.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं, इस चैनल पर मिस्लीडिंग हेडलाइन और सनसनी फैलाते कंटेंट की भरमार है।
- पड़ताल के दौरान हमें RS News नाम का एक और वेरिफाइड यूट्यूब चैनल मिला जिसने मैक्सवेल को लेकर ऐसा ही दावा किया था।
देखें वीडियो:
- RS News चैनल ने वीडियो के थंबनेल में लिखा है- दोहरा शतक जड़कर इसलिए छुए सचिन के पैर…

RS News चैनल के मैक्सवेल से जुड़े वीडियो थंबनेल का स्क्रीनशॉट।
- वायरल होते इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सचिन और मैक्सवेल की इस वायरल इमेज को ना सिर्फ गूगल पर रिवर्स सर्च किया बल्कि एक्स समेत गूगल पर भी कीवर्ड्स से सच तलाशने की कोशिश की।
- जांच के दौरान हमें ICC का एक ट्वीट मिला, इस ट्वीट में सचिन हूबहू वही टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं, जैसी वायरल फोटो में उन्होंने पहनी हुई है।
देखें ट्वीट :
- ICC ने यह ट्वीट 6 नवंबर को किया था, फोटोज सचिन के अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से मुलाकात के दौरान की है।
- इससे जुड़ी डीटेल खबर जियो न्यूज ने अपने प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। जिसे आप नीचे देख सकते हैं। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें) जियो न्यूज की खबर का स्क्रीनशॉट।
- पड़ताल के अगले क्रम में हमने गूगल इमेज पर कीवर्ड्स की मदद ली। कीवर्ड्स थे- ‘Sachin shaking hands with afghanistan players’।

गूगल इमेज पर सर्च रिजल्ट से जुड़ा स्क्रीनशॉट।
- गूगल इमेज पर सर्च रिजल्ट में हमें Getty Images का एक फोटो मिला जो वायरल होते फोटो के काफी आस-पास का था। ऐसे में जब हमने Getty Images पर जाकर सचिन से जुड़ी फोटोज को और अधिक सर्च किया तो हमें ठीक वही फोटो मिली जो वायरल हो रही थी। देखें स्क्रीनशॉट।

- हालांकि, यहां मैक्सवेल नहीं बल्कि कोई अफगानी प्लेयर नजर आया जो सचिन से हाथ मिलाते दिखाई दे रहा था । स्पष्ट था कि मैक्सवेल की फोटो को इस अफगानी प्लेयर की फोटो से बदल दिया गया था।
- यानी फोटो मॉर्फ थी। जब हमने वायरल हो रही फोटो और Getty Image को जूम करके देखा तो ये और स्पष्ट हो गया कि यह मैक्सवेल की फोटो को क्रॉप करके इस्तेमाल किया गया था।
देखें फोटो:

साफ था कि मैक्सवेल के सचिन के पैर छूने का दावा पूरी तरह से भ्रामक और गलत है।
फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें 9201776050
[ad_2]
Source link