


वॉशिंगटन3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने MMA फाइट के दौरान घुटने में लगी चोट के बाद ACL सर्जरी करवाई है। 39 साल के जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए इसके बारे में जानकारी दी।
उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि मैं अगले साल की शुरुआत में होने वाली एक कॉम्पिटेटिव MMA फाइट के लिए ट्रेनिंग ले रहा था, लेकिन अब इसमें थोड़ी देरी हो गई है। मेरे ACL स्पैरिंग (घुटने का लिगामेंट) टूट गया है, जिसे बदलने के लिए अभी सर्जरी कराई है।
मेरी देखभाल करने वाले डॉक्टरों और टीम का आभारी हूं। अब रिकवर होने के बाद इस करने के लिए इंतजार करूंगा। प्यार और सपोर्ट के लिए सभी को धन्यवाद।’

जु-जित्सू चैंपियन हैं मार्क जुकरबर्ग
MMA फाइटर मार्क जुकरबर्ग जु-जित्सु टूर्नामेंट के चैंपियन हैं। उन्होंने हाल ही में मर्फ चैलेंज वर्कआउट को 40 मिनट से कम समय में पूरा किया था।

मार्क जुकरबर्ग (बीच में) के साथ MMA फाइटर इजराइल अदेसान्या (बाएं) और एलेक्स वोल्कानोवस्की (दाएं)
एलन मस्क जुकरबर्ग को केज फाइट के लिए दे चुकें हैं चैलेंज
टेस्ला के CEO एलन मस्क मार्क जुकरबर्ग को केज फाइट के लिए चैलेंज दे चुके हैं, जिसके बाद जुकरबर्ग ने फाइट की लोकेशन पूछी थी। काफी लंबे समय तक दोनों फाइट चर्चा में रही, लेकिन अभी तक दोनों के बीच फाइट नहीं हुई है।
कैसे केज फाइट चैलेंज की हुई थी शुरुआत
- जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने ट्विटर जैसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की बात कही थी। इसके बाद डेली मेल ने एक रिपोर्ट पब्लिश की, जिसकी हेडलाइन थी- ट्विटर को खत्म करने का जुकरबर्ग का मास्टर प्लान सामने आया। इस रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर किया जाने लगा। ऐसी ही एक पोस्ट पर एलन मस्क ने जुकरबर्ग को चिढ़ाने वाली इमोजी पोस्ट की।
- मारियो नाफवाल नाम के ट्विटर हैंडल से जुकरबर्ग के नए प्लेटफॉर्म से जुड़ी और डीटेल्स शेयर की गई। नाफवाल को एलन मस्क फॉलो भी करते हैं। इसमें कहा गया कि मेटा के नए ऐप का नाम ‘थ्रेड’ हो सकता है। इस पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा- बेहतर होगा मस्क सावधान रहें… मैंने सुना है कि जुकरबर्ग अब जु-जित्सु कर रहे हैं।
- यहीं से केज फाइट चैलेंज की शुरुआत हुई। मस्क ने पोस्ट पर जवाब दिया- मैं केज फाइट के लिए तैयार हूं। इसके बाद जुकरबर्ग ने मस्क से फाइट की लोकेशन पूछी तो मस्क ने जवाब दिया- वेगास ऑक्टागन।
ACL सर्जरी क्या होती है?
ACL सर्जरी में घुटने के लिगामेंट को ठीक किया जाता है। इस सर्जरी में फटे हुए लिगामेंट को ठीक किए गए लिगामेंट से बदल दिया जाता है।
[ad_2]
Source link