Saturday , 2 August 2025
Breaking News

Manisha Rani becomes the winner of ‘Jhalak Dikhhla Jaa’ | ‘झलक दिखला जा’ की विनर बनीं मनीषा रानी: बोलीं- सलमान खान, कार्तिक आर्यन और शाहिद कपूर के साथ काम करना चाहती हूं

[ad_1]

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार की बेटी मनीषा रानी को शनिवार की रात ‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन में विजेता घोषित किया गया है। उन्होंने साढ़े तीन महीनों में सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर दर्शकों और जजेस का दिल जीत लिया है। शोएब इब्राहम और अद्रिजा सिन्हा रनरअप रहे। मनीषा रानी ने बॉलीवुड में कदम रखने की ख्वाहिश जाहिर की।

मनीषा को इनाम क्या मिला
इस डांस शो को जीत कर मनीषा रानी ने एक ट्रॉफी और 30 लाख रुपए की प्राइज मनी जीती है। इसके अलावा उन्होंने यस आइलैंड और अबू धाबी की ट्रिप भी जीती है। मनीषा रानी ने ‘झलक दिखला जा’ शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। शो के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने जीत हासिल की है।

मनीषा ने जीत के बाद खुशी जाहिर की
‘झलक दिखला जा’ जीतने के बाद मनीषा ने बातचीत भी की। उन्होंने कहा- मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि ट्रॉफी मेरे हाथ में है। यह एक सपने के सच होने जैसा है। उनसे वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारे में भी पूछा गया। इस पर मनीषा बोलीं- पहले मैं सोचती थी कि चूंकि मैं बतौर वाइल्डकार्ड आई हूं, इसलिए शायद मैं नहीं जीत पाऊंगी। लोग वाइल्ड कार्ड के रूप में आने को लेकर संशय में रहते हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि 90 प्रतिशत बार वे जीत नहीं पाते क्योंकि उन्हें खुद को साबित करने का समय नहीं मिलता। जब तक हम शो में शामिल होते हैं, आधा सीजन बीत चुका होता है। शो में मौजूदा लोग अपनी पहचान बना चुके होते हैं।

लेकिन अगर आप कम समय में वो कर सकें जो दूसरे शुरू से नहीं कर पाए, तो आप जीत सकते हैं। कड़ी मेहनत ही कुंजी है। मैंने अपने इस सफर में अलग-अलग डांस स्टाइल में पर्फॉर्म किया। हालांकि मुझे खुद को साबित करने के लिए बहुत कम समय मिला, लेकिन मुझे खुशी है कि आखिरकार मैंने कर दिखाया।

मनीषा ने कई बार शो छोड़ने के बारे में भी सोचा
मनीषा ने यह भी याद किया कि कैसे कई मौकों पर उन्हें हार मानने जैसा महसूस हुआ। उन्होंने कहा- मैंने इस झलक के सफर को छोड़ने के बारे में कई बार सोचा। मुझे लगा था कि मैं ये शो नहीं कर पाऊंगी। लेकिन फिर ट्रॉफी जीतने की भूख ने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

बॉलीवुड में कदम रखना चाहती हैं मनीषा
अब मनीषा रानी बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहती हैं। वो खुद पर कड़ी मेहनत करने और एक्टिंग सीखने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि वे बॉलीवुड में किसके साथ पहले काम करना चाहती हैं। मनीषा रानी ने कहा- मैं हमेशा से सलमान खान और कार्तिक आर्यन के साथ काम करना चाहती थी। शाहिद कपूर मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं। इसलिए मुझे उनके साथ स्क्रीन साझा करना भी बहुत अच्छा लगेगा।


[ad_2]
Source link

Check Also

समाज, संस्कृति और प्रेरणा का अनूठा संगम पेश करती किताब ‘गल्लां दिल दी

इंद्री 20 अगस्त (निर्मल संधू) हाल ही में प्रकाशित किताब ‘गल्लां दिल दी’ अपने संवेदनशील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *