


- Hindi News
- Sports
- Malaysia Open Finals 2024; Saatvik Sai Raj Rankireddy And Chirag Shetty
स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने तीसरी बार कोरियन जोड़ी को हराया है।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी शनिवार को कुआलालंपुर में मलेशिया ओपन सुपर-1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। टूर्नामेंट इतिहास में यह पहली बार है जब कोई भारतीय किसी भी कैटेगरी में खिताबी मुकाबले में पहुंचा है।
बैडमिंटन रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद भारतीय जोड़ी ने मेंस डबल्स इवेंट के सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे की जोड़ी को सीधे गेम में हराया और खिताबी मुकाबले में पहुंची।
भारतीय जोड़ी ने 21-18, 22-20 से मैच अपने नाम किया। 21 मिनट तक चले इस गेम में कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

सात्विक-चिराग ने 21-18, 22-20 से मैच अपने नाम किया।
तीसरी बार भारतीय जोड़ी जीती
इंटरनेशनल सर्किट पर भारतीय और कोरियन जोड़ी 5वीं बार आमने-सामने हुई थीं। जिसमें तीसरी बार भारतीय जोड़ी जीती। दो मुकाबलों में कोरियन जोड़ी को जीत मिली है।
मलेशिया ओपन में अब तक कोई भारतीय नहीं जीता
मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 1937 से खेला जा रहा है। मलेशिया ओपन 2024 के रिजल्ट पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए शटलरों को क्वालिफाइंग रैंकिंग पॉइंट्स देगा। बैडमिंटन के लिए क्वालिफिकेशन विंडो पिछले साल 1 मई को शुरू हुई थी। मलेशिया ओपन में अब तक किसी भी भारतीय ने खिताब नहीं जीता है।

जानते हैं यह कितनी बड़ी अचीवमेंट है…
दुनिया में बैडमिंटन चलाने वाली संस्थान BWF 3 ग्रेड के टूर्नामेंट कराती है। इनमें ग्रेड-1 में वर्ल्ड चैंपियनशिप, ओलिंपिक गेम्स और ऑल इंग्लैंड ओपन जैसे टूर्नामेंट शामिल हैं, वहीं ग्रेड-2 में वर्ल्ड टूर फाइनल्स, सुपर सीरीज शामिल हैं। सुपर सीरीज भी 5 लेवल की होती है, इसमें लेवल-1 वर्ल्ड टूर फाइनल्स, लेवल-2 में सुपर-1000, लेवल-3 में सुपर-750, लेवल-4 में सुपर-500 और लेवल-5 में सुपर-300 इवेंट्स शामिल हैं।
इसके बाद बारी आती है ग्रेड-3 टूर्नामेंट की। इनमें इंटरनेशनल चैलेंज, इंटरनेशनल सीरीज और फ्यूचर टूर जैसे इवेंट शामिल होते हैं।
किस चैंपियनशिप में कितने रेटिंग पॉइंट्स…
बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट की ग्रेड से डिसाइड होती है। BWF वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में सुपर 1000, 750, 500, 300 और सुपर 100 मुकाबले होते है। रैंकिंग के हिसाब से विनर को पॉइंट मिलते हैं। जैसे सुपर 1000 मुकाबले के विनर को 12 हजार पॉइंट्स मिलते है। वहीं, सुपर 100 टूर्नामेंट जीतने वाले को 5 हजार 500 पॉइंट्स मिलते है।
सबसे ज्यादा 13 हजार पॉइंट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलिंपिक जीतने पर मिलते है। टोटल पॉइंट्स के आधार पर वर्ल्ड रैंकिंग तय होती है। विनर के अलावा फाइनलिस्ट, सेमीफाइनलिस्ट से लेकर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले शटलर्स को भी ग्रेड और पायदान के हिसाब से पॉइंट्स दिए जाते है।
[ad_2]
Source link