Friday , 1 August 2025
Breaking News

Lotus Electra electric SUV launched in India | फुल चार्ज में 600 किलोमीटर की रेंज का दावा, बीएमडब्ल्यू iX मुकाबला

[ad_1]

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ब्रिटिश कार कंपनी लोटस ने इंडियन मार्केट में अपनी पहली कार एलेट्रे लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक SUV फुल चार्ज पर 600 किलोमीटर की रेंज देती है। लोटस ने कार को तीन वैरिएंट में पेश किया है।

इसकी शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) रखी गई है। भारत में लोटस इलेक्ट्रिक SUV का मुकाबला जगुआर आई-पेस और बीएमडब्ल्यू iX से है। इसे लैम्बॉर्गिनी यूरूस एस के विकल्प में भी चुना जा सकता है।

लोटस एलेट्रे : वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट

एक्स-शोरूम प्राइस

एलेट्रे

₹2.55 करोड़

एलेट्रे S

₹2.75 करोड़

एलेट्रे R

₹2.99 करोड़

लोटस एलेट्रे : एक्सटीरियर डिजाइन
एलेट्रे इलेक्ट्रिक SUV के फ्रंट में एक्टिव ग्रिल और बड़े एयरडैम पर L शेप मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स दी गई हैं, इससे कार काफी अग्रेसिव नजर आ रही है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां स्टाइलिश 22-इंच 10-स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि 20-इंच और 23-इंच अलॉय व्हील ऑप्शनल रखे गए हैं।

साइड से इसका ओवरऑल डिजाइन लैम्बॉर्गिनी यूरूस और फेरारी पुरोसोंग जैसी हाई-परफॉर्मेंस SUV की तरह दिखता है। कार के रियर में स्लोपिंग रूफ लाइन दी गई है, जो टेलगेट पर लगे एक्टिव रियर स्पॉइलर में मिलती है। कनेक्टेड LED टेललैंप और ब्लैक रियर बंपर इलेक्ट्रिक SUV के डिजाइन को बोल्ड लुक दे रहे हैं।

कार पांच कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें गैलोवे ग्रीन, स्टेलर ब्लैक, कैमू ग्रे, ब्लॉसम ग्रे और सोलर यलो शामिल है। इलेक्ट्रिक SUV की लंबाई 5103mm, चौड़ाई 2231mm और ऊंचाई 1630mm है और इसका व्हीलबेस 3019mm है।

लोटस एलेट्रे : इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स
एलेट्रे के इंटीरियर में ऑल-ब्लैक थीम के साथ ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। कार के डैशबोर्ड पर 12GB रैम के साथ 15.1-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिससे सभी फंक्शन कंट्रोल किए जा सकते हैं। ये 5G कनेक्टिविटी के साथ 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

इसमें 12.6-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, HUD डिस्प्ले, Apple CarPlay, Android Auto, इंटेलिजेंट वॉयस कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, यात्रियों के लिए तीसरी स्क्रीन, 23-स्पीकर 2,160-वाट साउंड सिस्टम, पैनोरमिक रूफ और अन्य फीचर्स मिलते हैं। कार में सेफ्टी के लिए LIDAR के साथ ADAS, 6 रडार, 8MP के सात HD कैमरे और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर भी मिलते हैं।

रियर पैसेंजर के लिए इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी दी गई है। इसमें 1380वॉट 15-स्पीकर KEF साउंड सिस्टम दिया है, वहीं टॉप मॉडल में 2160वॉट 23-स्पीकर सेटअप दिया गया है, जो 3D सराउंड साउंड एक्सपीरियंस देता है। एलेट्रे में लिडर सेंसर और ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

लोटस एलेट्रे : परफॉर्मेंस और बैटरी

इलेक्ट्रिक SUV को 3 पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया है। सभी में 112kwh बैटरी पैक दिया है, जिसे पावरफुल मोटर के साथ जोड़ा गया है। ये ट्विन मोटर्स 2-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती हैं। बेस वैरिएंट और मिड वैरिएंट S में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 611 पीएस की पावर और 710 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों वैरिएंट में फुल चार्ज पर 600 किलोमीटर की रेंज का दावा किया गया है।

वहीं, टॉप वैरिएंट में कार 918 पीएस की पावर और 985 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस परफॉरमेंस वैरिएंट में कार के साथ 490 किलोमीटर की रेंज मिलती है। तीनों वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है और एक्टिव एयर सस्पेंशन स्टैंडर्ड है। लोटस का कहना है कि रैपिड चार्जर का उपयोग करके बैटरी को 20 मिनट में 10-80% तक चार्ज किया जा सकता है और इसमें मानक के रूप में 22kWh एसी चार्जर मिलता है।

कार में दो एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम पैक, पार्किंग पैक और हाईवे असिस्ट पैक दिए गए हैं। एलेट्रे आर में लोटस डायनामिक हेंडलिंग पैक, कार्बन फाइबर पैक, हाई-परफॉर्मेंस ग्लोस ब्लैक टायर और स्टेनलेस स्टील पेडल भी मिलता है।

दिल्ली में खुला पहला आउटलेट
​​​​​​​
लोटस ने नई दिल्ली में अपना पहला आउटलेट ओपन कर दिया है। लोटस अब चीनी ब्रांड जेली ऑटोमोटिव ग्रुप के स्वामित्व में है, जिसके पास वोल्वो, पोलस्टार, जीकर, स्मार्ट, लिवान और कई अन्य ऑटोमोटिव ब्रांड भी हैं। कंपनी ने भारत में बिक्री और सेवाओं को संभालने के लिए नई दिल्ली की एक्सक्लूसिव मोटर्स के साथ साझेदारी की है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
Source link

Check Also

Hybrid Cars Electric Vehicle Sales Vehicle Dashboard Data | देश में EV से 4 गुना ज्यादा बिक रहीं हाइब्रिड-कारें: बीते साल हाइब्रिड की सेल्स ग्रोथ 30% रही, ये इलेक्ट्रिक व्हीकल से दोगुना महंगी

[ad_1] नई दिल्ली3 घंटे पहलेकॉपी लिंकभारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर के ट्रेंड्स में कुछ बड़े बदलाव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *